ETV Bharat / state

मदद करो या इच्छा मृत्यु दो सरकार! दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे परिवार की मांग, जीतू पटवारी ने किया ट्वीट - Rewa Family Rare Disease - REWA FAMILY RARE DISEASE

रीवा के त्योंथर में रहने वाले यादव परिवार के 5 सदस्य पिछले कई वर्षो से एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं. उनकी बीमारी इतनी खतरनाक है कि परिवार के सभी सदस्यों का शरीर पूरी तरह से सूख कर ढांचा बन चुका है. तीन भाई और बहन इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे है जबकि इसी बीमारी से उनके पिता की बीते वर्ष मृत्यु हो चुकी है.

REWA FAMILY RARE DISEASE
मदद करो या इच्छा मृत्यु दो सरकार ! (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 7:28 AM IST

रीवा : जिले की त्योंथर तहसील के अंजोरा गांव में रहने वाला यादव परिवार देशभर में इलाज करवाकर भगवान भरोसे बैठा है. परिवार से विगत वर्ष मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर बातचीत करते हुए उन्हें मदद पहुंचाने का वादा किया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली की मेदांता हॉस्पिटल में इलाज भी मिला और जरूरी दवाईयां भी मिलीं. मगर बीमारी इतनी गंभीर है कि इसका इलाज केवल विदेश में ही संभव है. वहीं अब इस परिवार की स्थिति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट किया है.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

मदद मिले या फिर मौत

दरअसल, पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को "मस्क्युलर डिस्ट्रोफी" नाम की एक गंभीर बीमारी है, जिसके कारण सभी का शरीर सूखकर मात्र ढांचा रह गया है. गंभीर बीमारी से ग्रसित पीड़ित परिवार के मनीष यादव का कहना है कि तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह की पहल पर उन्हें कुछ मदद मिली थी पर उनके सीएम पद से हटने के बाद परिवार अपने इलाज के लिए तरस गया है. अंत में उसने मजूबर होकर आमरण अनशन का रास्ता चुना है. 25 सितम्बर से वह तहसील कर्यालय के सामने आमरण अनशन पर है. पीड़ित ने सीएम मोहन यादव से निवेदन किया है कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज करवाएं या तो पूरे परिवार को इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दें.

rewa family rare disease tyonthar
आमरण अनशन पर बैठा परिवार का एक सदस्य (Etv Bharat)

जीतू पटवारी ने की पीड़ित से बात, X पर किया ट्वीट

शासन से दोबारा मदद की अपेक्षा लिए आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित मनीष यादव से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फोन पर चर्चा की है. पटवारी ने भी पीड़ित को आश्वासन दिया है कि वे सरकार से हर संभव मदद दिलाने के साथ ही उनका बेहतर इलाज कराने का प्रयास करेंगे. जीतू पटवारी ने पीड़ित मनीष यादव के साथ हुई बातचीत का वीडियो भी X पर ट्वीट किया है. एसडीएम संजय जैन ने कहा,'' पूर्व में भी पीड़ितों की मदद की गई थी और आगे भी हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है.''

Muscular distrophy case rewa
आमरण अनशन पर मनीष यादव (Etv Bharat)

बीमारी से 1 साल पहले पिता की मौत

दरअसल, रीवा जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र स्थित अजोरा गांव में रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्य इस गंभीर बीमारी से सूखते चले जा रहे हैं. इस बीमारी ने 24 वर्षीय मनीष यादव, 26 वर्षीय अनीष, 20 वर्षीय मनोज और 32 वर्षीय बेटी सुशीला यादव व उनके पिता को बीते कई वर्ष से घेरना शुरू कर दिया था, जिससे एक साल पहले उनके पिता की मौत भी हो गई. पीड़ित परिवार ने इस बीमारी का इलाज देश के बड़े-बड़े डॉक्टरों से कराया पर कोई भी इसका इलाज नहीं करा पाया और परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब होती चली गई. अब पीड़ित परिवार लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है.

जर्मनी में हो सकता है इलाज

बीते कुछ वर्ष पूर्व यादव परिवार के सभी 5 सदस्यों को दिल्ली एम्स से मदद मिली थी. डॉक्टर्स की टीम ने रिसर्च में पता लगाया कि पूरे परिवार को मस्क्युलर डिस्ट्रोफी नाम की एक बीमारी ने जकड़ रखा है. बीमारी का पता तो लग गया लेकिन इसका इलाज भारत में संभव नहीं था. बताया गया की मस्क्युलर डिस्ट्रोफी का इलाज जर्मनी में होता है लेकिन इस परिवार की ऐसी स्थिति नहीं है कि वे इलाज के लिए जर्मनी जा सकें.

तत्कालीन सीएम शिवराज ने की थी मदद पर इलाज संभव नहीं

बताया जा रहा है कि गंभीर बीमारी से पीड़ित परिवार का इलाज कराने के लिए स्थानीय पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने सरकार को एक पत्र लिखा था. जिसके बाद मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवार से बात कर इलाज करने का आश्वासन दिया था. तत्कालीन सीएम के निर्देश पर परिवार को इलाज के लिए दिल्ली के लिए एम्स और मेदांता अस्पताल भेजा गया. वहां पर इलाज शुरू हुआ और जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करवाई गई पर बाद में उन्हें वापस रीवा भेज दिया गया क्योंकि बीमारी का पूरा इलाज जर्मनी में संभव है.

Read more -

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है रीवा का यह परिवार, विदेश में हो सकता है इलाज, मोहन यादव से सपा नेता ने की मांग

जीतू पटवारी ने केंद्र व राज्य सरकार से की गुजारिश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गंभीर बीमरी से ग्रसित मनीष यादव से फोन पर बातचीत की है और उसे सरकार से हर संभव मदद दिलाने का अश्वासन दिया है. जीतू पटवारी ने पीड़ित के साथ हुई बातचीत का वीडियो भी x पर ट्वीट करते हुए शेयर किया. साथ ही सरकार और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरा है. जीतू ने X पर ट्विट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव से पीड़ित परिवार के इलाज के लिए गुजारिश की है. वहीं पीड़ित ने सीएम मोहन यादव से अपील के है की वो जीना चाहते हैं या तो उसके परिवार का इलाज कराया जाए या तो उसे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दी जाए.

क्या है मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी?

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक ऐसी दुर्लभ बीमारी है, जिसमें व्यक्ति का शरीर आश्चर्यजनक रूप से सिकुड़ने और कमजोर होने लगता है. इसमें शरीर बुरी तरह से टूट जाता है. डॉक्टरों के मुताबिक यह एक जेनेटिक बीमारी है, जिसमें मसल्स की ग्राेथ सबसे पहले रुकती है. यह सबसे पहले कूल्हे के आसपास की मांसपेशियों और पैर की पिंडलियों को तोड़ देती है और फिर पूरा शरीर इससे कमजोर होने लगता है.

रीवा : जिले की त्योंथर तहसील के अंजोरा गांव में रहने वाला यादव परिवार देशभर में इलाज करवाकर भगवान भरोसे बैठा है. परिवार से विगत वर्ष मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर बातचीत करते हुए उन्हें मदद पहुंचाने का वादा किया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली की मेदांता हॉस्पिटल में इलाज भी मिला और जरूरी दवाईयां भी मिलीं. मगर बीमारी इतनी गंभीर है कि इसका इलाज केवल विदेश में ही संभव है. वहीं अब इस परिवार की स्थिति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट किया है.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

मदद मिले या फिर मौत

दरअसल, पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को "मस्क्युलर डिस्ट्रोफी" नाम की एक गंभीर बीमारी है, जिसके कारण सभी का शरीर सूखकर मात्र ढांचा रह गया है. गंभीर बीमारी से ग्रसित पीड़ित परिवार के मनीष यादव का कहना है कि तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह की पहल पर उन्हें कुछ मदद मिली थी पर उनके सीएम पद से हटने के बाद परिवार अपने इलाज के लिए तरस गया है. अंत में उसने मजूबर होकर आमरण अनशन का रास्ता चुना है. 25 सितम्बर से वह तहसील कर्यालय के सामने आमरण अनशन पर है. पीड़ित ने सीएम मोहन यादव से निवेदन किया है कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज करवाएं या तो पूरे परिवार को इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दें.

rewa family rare disease tyonthar
आमरण अनशन पर बैठा परिवार का एक सदस्य (Etv Bharat)

जीतू पटवारी ने की पीड़ित से बात, X पर किया ट्वीट

शासन से दोबारा मदद की अपेक्षा लिए आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित मनीष यादव से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फोन पर चर्चा की है. पटवारी ने भी पीड़ित को आश्वासन दिया है कि वे सरकार से हर संभव मदद दिलाने के साथ ही उनका बेहतर इलाज कराने का प्रयास करेंगे. जीतू पटवारी ने पीड़ित मनीष यादव के साथ हुई बातचीत का वीडियो भी X पर ट्वीट किया है. एसडीएम संजय जैन ने कहा,'' पूर्व में भी पीड़ितों की मदद की गई थी और आगे भी हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है.''

Muscular distrophy case rewa
आमरण अनशन पर मनीष यादव (Etv Bharat)

बीमारी से 1 साल पहले पिता की मौत

दरअसल, रीवा जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र स्थित अजोरा गांव में रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्य इस गंभीर बीमारी से सूखते चले जा रहे हैं. इस बीमारी ने 24 वर्षीय मनीष यादव, 26 वर्षीय अनीष, 20 वर्षीय मनोज और 32 वर्षीय बेटी सुशीला यादव व उनके पिता को बीते कई वर्ष से घेरना शुरू कर दिया था, जिससे एक साल पहले उनके पिता की मौत भी हो गई. पीड़ित परिवार ने इस बीमारी का इलाज देश के बड़े-बड़े डॉक्टरों से कराया पर कोई भी इसका इलाज नहीं करा पाया और परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब होती चली गई. अब पीड़ित परिवार लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है.

जर्मनी में हो सकता है इलाज

बीते कुछ वर्ष पूर्व यादव परिवार के सभी 5 सदस्यों को दिल्ली एम्स से मदद मिली थी. डॉक्टर्स की टीम ने रिसर्च में पता लगाया कि पूरे परिवार को मस्क्युलर डिस्ट्रोफी नाम की एक बीमारी ने जकड़ रखा है. बीमारी का पता तो लग गया लेकिन इसका इलाज भारत में संभव नहीं था. बताया गया की मस्क्युलर डिस्ट्रोफी का इलाज जर्मनी में होता है लेकिन इस परिवार की ऐसी स्थिति नहीं है कि वे इलाज के लिए जर्मनी जा सकें.

तत्कालीन सीएम शिवराज ने की थी मदद पर इलाज संभव नहीं

बताया जा रहा है कि गंभीर बीमारी से पीड़ित परिवार का इलाज कराने के लिए स्थानीय पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने सरकार को एक पत्र लिखा था. जिसके बाद मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवार से बात कर इलाज करने का आश्वासन दिया था. तत्कालीन सीएम के निर्देश पर परिवार को इलाज के लिए दिल्ली के लिए एम्स और मेदांता अस्पताल भेजा गया. वहां पर इलाज शुरू हुआ और जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करवाई गई पर बाद में उन्हें वापस रीवा भेज दिया गया क्योंकि बीमारी का पूरा इलाज जर्मनी में संभव है.

Read more -

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है रीवा का यह परिवार, विदेश में हो सकता है इलाज, मोहन यादव से सपा नेता ने की मांग

जीतू पटवारी ने केंद्र व राज्य सरकार से की गुजारिश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गंभीर बीमरी से ग्रसित मनीष यादव से फोन पर बातचीत की है और उसे सरकार से हर संभव मदद दिलाने का अश्वासन दिया है. जीतू पटवारी ने पीड़ित के साथ हुई बातचीत का वीडियो भी x पर ट्वीट करते हुए शेयर किया. साथ ही सरकार और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरा है. जीतू ने X पर ट्विट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव से पीड़ित परिवार के इलाज के लिए गुजारिश की है. वहीं पीड़ित ने सीएम मोहन यादव से अपील के है की वो जीना चाहते हैं या तो उसके परिवार का इलाज कराया जाए या तो उसे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दी जाए.

क्या है मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी?

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक ऐसी दुर्लभ बीमारी है, जिसमें व्यक्ति का शरीर आश्चर्यजनक रूप से सिकुड़ने और कमजोर होने लगता है. इसमें शरीर बुरी तरह से टूट जाता है. डॉक्टरों के मुताबिक यह एक जेनेटिक बीमारी है, जिसमें मसल्स की ग्राेथ सबसे पहले रुकती है. यह सबसे पहले कूल्हे के आसपास की मांसपेशियों और पैर की पिंडलियों को तोड़ देती है और फिर पूरा शरीर इससे कमजोर होने लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.