रीवा। शुक्रवार देर शाम शराब के नशे में चूर एक पुलिसकर्मी का बीच सड़क में हंगामा करते वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में पहले कुछ लड़कों से पैसे की मांग की जब पैसे नहीं मिले तो वह बीच सड़क पर मारपीट करने लगा. इस बीच पुलिस की टीम पहुंची और हंगामा कर रहे पुलिसकर्मी को अपने साथ ले गई. वहीं, सीएपी रितु उपाध्याय ने घटना की जांच कराने की बात कही है.
शराब के नशे में पुलिसकर्मी का हंगामा
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी शराब के नशे में बिछिया थाना क्षेत्र के पीटीएस चौराहे के पास पहुंचा. कुछ देर बाद फिर उसने वहां पर शराब का सेवन किया और नशे की हालत में वहां मौजूद 2 युवकों से पैसों की मांग करने लगा. पैसों की डिमांड पूरी नहीं करने पर पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिसकर्मी के कृत्य से गुस्साई भीड़ ने उसके साथ हाथापाई कर दी.
ये भी पढ़ें: डिंडोरी जिले के स्कूलों में शराबी शिक्षकों की भरमार, टुन्न होकर ही आते हैं स्कूल शराब के नशे में युवक की स्टंटबाजी, पानी की टंकी पर चढ़ दिखाई 'वीरू गिरी', बुलानी पड़ी पुलिस |
'दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई'
घटना के बाद सूचना मिलने पर कुछ अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया. नशे में धुत पुलिसकर्मी को वहां से अपने साथ ले गए. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब वायरल भी हो रहा है. घटना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय ने बताया कि मीडिया के माध्यम से वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. घटना की जांच कराई जाएगी और जांच में पुलिसकर्मी के दोषी पाए जाने पर उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.