ETV Bharat / state

रीवा और पन्ना में हुए बड़े हादसे, 2 युवकों की दर्दनाक मौत, जानिए वजह - Rewa road accident 1 person died

रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र के एक फ्लाई ओवर पर सोमवार की सुबह एक कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक बाइक से उछलकर फ्लाई ओवर के नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जबकि, पन्ना में कार्य करने के दौरान एक युवक की तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत हो गई.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 6:19 PM IST

REWA ROAD ACCIDENT 1 PERSON DIED
रीवा में कार और बाइक में हुूई जोरदार टक्कर (Etv Bharat)

रीवा/पन्ना। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र का यमुना प्रसाद शास्त्री फ्लाई ओवर अब हादसों का फ्लाई ओवर बनाता जा रहा है. सोमवार को फ्लाई ओवर पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक युवक बाइक से उछलकर फ्लाई ओवर से 50 फीट नीचे जा गिरा. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार मृतक का सगा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पन्ना जिले में सीएम राइज स्कूल में कार्य करने के दौरान करंट लगने से एक युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई है.

रीवा में कार और बाइक में हुूई जोरदार टक्कर (Etv Bharat)

फ्लाई ओवर पर बाइक और कार की जोरदार टक्कर

घटना रीवा शहर के अमाहिया थाना क्षेत्र की है. शहर के समान थाना क्षेत्र के बेलौहा टोला निवासी दो सगे भाई अमृतलाल जयसवाल और प्रदीप जायसवाल सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर घर से कारहिया स्थित सब्जी मंडी जाने के लिए निकले थे. बाइक जैसे ही सिरमौर चौराहे के फ्लाई ओवर पर पहुंची, तभी समाने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार एक युवक फ्लाई ओवर से उछलकर 50 फीट नीचे सिरमौर चौराहे पर जा गिरा.

हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत

घटना में फ्लाई ओवर से नीचे गिरे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक में सवार मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं मृतक के शव की पंचनामा कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:

चलती कार के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

राजगढ़ में भीषण हादसा, अयोध्या से महाराष्ट्र जा रही कार कंटेनर से भिड़ी, 3 लोगों की मौत

'कार चालक की लापरवाही आई सामने'

इस मामले पर एसपी विवेक सिंह ने कहा कि "आज सुबह बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. टक्कर के बाद एक युवक बाइक से उछलकर फ्लाई ओवर से नीचे गिरा था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का उपचार संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है. वीडियो फुटेज के आधार पर कार चालक की लापरवाही निकल कर समाने आई है. घटना की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अधार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पन्ना में करंट लगने से तीसरी मंजिल से गिरा युवक

पन्ना नगर में निर्माणधीन सीएम राइज स्कूल की तीसरी मंजिल में बिना सेफ्टी उपकरण के काम कर रहे 21 वर्षीय मजदूर की गिरने से मौत हो गई. जिला चिकित्सालय पहुंचाए गए मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पन्ना छतरपुर बाईपास स्थित सीएम राइज स्कूल में कार्य कर रहे 21 वर्षीय मजदूर स्वतंत्र पटेल निवासी हनुमंतपुरा अचानक करंट लगने से वह तीसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर गया. जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

CM RISE SCHOOL PANNA 1 LABORER DIED
पन्ना में करंट लगने के कारण तीसरी मंजिल से गिरा युवक (Etv Bharat)

बिना सेफ्टी उपकरण के हो रहा था कार्य

मृतक के पिता बृजभान पटेल ने आरोप लगाया कि ''कंपनी बिना सेफ्टी उपकरण के कार्य करा रही थी. मेरे लड़के के पास ना ही सेफ्टी बेल्ट ना ही सुरक्षा जाल लगा हुआ था. अचानक करंट लगने से वह तीसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर गया. जहां से उसे तुरंत ही जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत होते ही बीआर गोयल कंपनी के अकाउंटेंट विनय शुक्ला और सपना ट्रेडर्स कंपनी के कर्मचारी भाग गए और उन्होंने अपना फोन भी बंद कर लिया.''

रीवा/पन्ना। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र का यमुना प्रसाद शास्त्री फ्लाई ओवर अब हादसों का फ्लाई ओवर बनाता जा रहा है. सोमवार को फ्लाई ओवर पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक युवक बाइक से उछलकर फ्लाई ओवर से 50 फीट नीचे जा गिरा. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार मृतक का सगा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पन्ना जिले में सीएम राइज स्कूल में कार्य करने के दौरान करंट लगने से एक युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई है.

रीवा में कार और बाइक में हुूई जोरदार टक्कर (Etv Bharat)

फ्लाई ओवर पर बाइक और कार की जोरदार टक्कर

घटना रीवा शहर के अमाहिया थाना क्षेत्र की है. शहर के समान थाना क्षेत्र के बेलौहा टोला निवासी दो सगे भाई अमृतलाल जयसवाल और प्रदीप जायसवाल सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर घर से कारहिया स्थित सब्जी मंडी जाने के लिए निकले थे. बाइक जैसे ही सिरमौर चौराहे के फ्लाई ओवर पर पहुंची, तभी समाने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार एक युवक फ्लाई ओवर से उछलकर 50 फीट नीचे सिरमौर चौराहे पर जा गिरा.

हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत

घटना में फ्लाई ओवर से नीचे गिरे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक में सवार मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं मृतक के शव की पंचनामा कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:

चलती कार के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

राजगढ़ में भीषण हादसा, अयोध्या से महाराष्ट्र जा रही कार कंटेनर से भिड़ी, 3 लोगों की मौत

'कार चालक की लापरवाही आई सामने'

इस मामले पर एसपी विवेक सिंह ने कहा कि "आज सुबह बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. टक्कर के बाद एक युवक बाइक से उछलकर फ्लाई ओवर से नीचे गिरा था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का उपचार संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है. वीडियो फुटेज के आधार पर कार चालक की लापरवाही निकल कर समाने आई है. घटना की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अधार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पन्ना में करंट लगने से तीसरी मंजिल से गिरा युवक

पन्ना नगर में निर्माणधीन सीएम राइज स्कूल की तीसरी मंजिल में बिना सेफ्टी उपकरण के काम कर रहे 21 वर्षीय मजदूर की गिरने से मौत हो गई. जिला चिकित्सालय पहुंचाए गए मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पन्ना छतरपुर बाईपास स्थित सीएम राइज स्कूल में कार्य कर रहे 21 वर्षीय मजदूर स्वतंत्र पटेल निवासी हनुमंतपुरा अचानक करंट लगने से वह तीसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर गया. जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

CM RISE SCHOOL PANNA 1 LABORER DIED
पन्ना में करंट लगने के कारण तीसरी मंजिल से गिरा युवक (Etv Bharat)

बिना सेफ्टी उपकरण के हो रहा था कार्य

मृतक के पिता बृजभान पटेल ने आरोप लगाया कि ''कंपनी बिना सेफ्टी उपकरण के कार्य करा रही थी. मेरे लड़के के पास ना ही सेफ्टी बेल्ट ना ही सुरक्षा जाल लगा हुआ था. अचानक करंट लगने से वह तीसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर गया. जहां से उसे तुरंत ही जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत होते ही बीआर गोयल कंपनी के अकाउंटेंट विनय शुक्ला और सपना ट्रेडर्स कंपनी के कर्मचारी भाग गए और उन्होंने अपना फोन भी बंद कर लिया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.