ETV Bharat / state

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें वजह - electricity employees protest - ELECTRICITY EMPLOYEES PROTEST

दिल्ली में बिजली कंपनी से रिटायर्ड कर्मचारियों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रिटायर्ड कर्मचारियों का कहना है कि अगर 20 तारीख के प्रदर्शन के बावजूद सरकार उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं करती है तो यह आंदोलन सड़कों पर उतरकर करेंगे.

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रदर्शन
बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 8, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 10:20 PM IST

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रदर्शन (etv bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के तहत आने वाली बिजली कंपनियों से रिटायर्ड कर्मचारियों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ ही विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है. ये कर्मचारी 20 अगस्त को सचिवालय पर बड़े आंदोलन करने की तैयारी में हैं. इसके तहत अलग-अलग जोन में रिटायर्ड कर्मचारी बैठक भी कर रहे हैं. आज जनकपुरी में बिजली कर्मचारियों ने बैठक की, जिसमें सरकार से अपनी मांगों के बारे में बताया.

दरअसल, बिजली कंपनी से रिटायर हुए कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को लगातार पिछले कई सालों से पत्र लिख रहे हैं. सरकार की तरफ से उन्हें सिर्फ खोखले आश्वासन ही मिल रहे हैं. आखिरकार सरकार के इस बेरुखी से नाराज होकर दिल्ली के तमाम वैसे पेंशन फाइटर जो बिजली कंपनी से रिटायर हुए हैं, 20 अगस्त को सचिवालय पर बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं.

रिटायर्ड बिजली कर्मचारियों ने आंदोलन की तैयारी के लिए अलग-अलग जोन में अपने पेंशन फाइटर के साथ बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने की कोशिश में जुटे हैं. पेंशन फाइटर से जुड़े पदाधिकारी का साफ कहना है कि उनकी कुछ जायज मांगे हैं, जिसमें रिटायर्ड कर्मचारी की कैशलेस मेडिकल फैसिलिटी जो पिछले एक दशक से अधिक समय से बंद कर दी गई है. इससे बुजुर्ग कर्मचारी बेहद परेशान हैं.

साथ ही पेंशन और अन्य मांगें भी हैं, जिसको लेकर वह लगातार सरकार के पास जाते रहे हैं, लेकिन उन्हें केलव आश्वासन मिला. अब ये कर्मचारी थक हार कर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है. रिटायर्ड बिजली कर्मचारियों ने ऐलान कर दिया है कि अगर 20 तारीख के प्रदर्शन के बावजूद सरकार उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं करती है तो यह कर्मचारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रदर्शन (etv bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के तहत आने वाली बिजली कंपनियों से रिटायर्ड कर्मचारियों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ ही विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है. ये कर्मचारी 20 अगस्त को सचिवालय पर बड़े आंदोलन करने की तैयारी में हैं. इसके तहत अलग-अलग जोन में रिटायर्ड कर्मचारी बैठक भी कर रहे हैं. आज जनकपुरी में बिजली कर्मचारियों ने बैठक की, जिसमें सरकार से अपनी मांगों के बारे में बताया.

दरअसल, बिजली कंपनी से रिटायर हुए कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को लगातार पिछले कई सालों से पत्र लिख रहे हैं. सरकार की तरफ से उन्हें सिर्फ खोखले आश्वासन ही मिल रहे हैं. आखिरकार सरकार के इस बेरुखी से नाराज होकर दिल्ली के तमाम वैसे पेंशन फाइटर जो बिजली कंपनी से रिटायर हुए हैं, 20 अगस्त को सचिवालय पर बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं.

रिटायर्ड बिजली कर्मचारियों ने आंदोलन की तैयारी के लिए अलग-अलग जोन में अपने पेंशन फाइटर के साथ बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने की कोशिश में जुटे हैं. पेंशन फाइटर से जुड़े पदाधिकारी का साफ कहना है कि उनकी कुछ जायज मांगे हैं, जिसमें रिटायर्ड कर्मचारी की कैशलेस मेडिकल फैसिलिटी जो पिछले एक दशक से अधिक समय से बंद कर दी गई है. इससे बुजुर्ग कर्मचारी बेहद परेशान हैं.

साथ ही पेंशन और अन्य मांगें भी हैं, जिसको लेकर वह लगातार सरकार के पास जाते रहे हैं, लेकिन उन्हें केलव आश्वासन मिला. अब ये कर्मचारी थक हार कर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है. रिटायर्ड बिजली कर्मचारियों ने ऐलान कर दिया है कि अगर 20 तारीख के प्रदर्शन के बावजूद सरकार उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं करती है तो यह कर्मचारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Aug 8, 2024, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.