ETV Bharat / state

गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर के नाम पर ड्राई आइस परोसने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाइसेंस रद्द - restaurant in Gurugram

Gurugram Restaurant License Canceled: हरियाणा के गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर के नाम पर ड्राई आइस परोसने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Gurugram Restaurant License Canceled
गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर के नाम पर ड्राई आइस परोसने वाले रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 2, 2024, 2:18 PM IST

गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर के नाम पर ड्राई आइस परोसने वाले रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में फूड सेफ्टी विभाग ने माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आइस देने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के बाद रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया है. रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद ड्राई आइस खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. देखते ही देखते लोगों के मुंह से खून की उल्टी आने लगी थी. जिसके बाद रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया था. खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए बताया कि रेस्टोरेंट ने अपने कर्मचारियों को कोई ट्रेनिंग नहीं दी थी, जो इस हादसे के एक बड़ी वजह बनी है.

रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द: वहीं, फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. रमेश चौहान ने बताया "प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेस्टोरेंट के स्टाफ को नियमानुसार ट्रेनिंग भी नहीं दी गई थी. फूड सेफ्टी विभाग के संज्ञान में जब यह मामला आया तो विभाग ने रेस्टोरेंट में जाकर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे और रेस्टोरेंट मालिक को नोटिस भी जारी किया था. नोटिस जारी करने के बाद भी रेस्टोरेंट की तरफ से संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. फिलहाल, खेड़की दौला थाना पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है."

क्या है पूरा मामला?: बता दें कि यह पूरी घटना 2 मार्च 2024 की रात की है, जब करीब 9:30 बजे अंकित कुमार अपनी पत्नी एवं उनके दोस्त भी अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम के सफायर 90 लॉ फोरस्ता रेस्टोरेंट सेक्टर-90 में खाना खाने गए थे. खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट के वेटर अमृतपाल कौर ने उन्हें माउथ फ्रेशनर ऑफर किया. जिसके बाद माउथ फ्रेशनर खाते ही उन सभी का मुंह जलने लगा. कुछ देर में ही सबके मुंह से खून की उल्टी होने लगी थी. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, अंकित की शिकायत पर खेड़की दौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था.

क्या है ड्राई आइस? डॉक्टरों के मुताबिक, "ड्राई आइस में कार्बन डाइऑक्साइड गैस होती है. ड्राई आइस काफी ठंडी होती है. इसका इस्तेमाल चीजों को ठंडा रखने के लिए किया जाता है. इसके सेवन से शरीर की कोशिकाएं मरने लगती हैं. इसलिए ड्राई आइस को सीधा छूने से मना किया जाता है."

ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने से जलन के साथ मुंह से निकला खून, डॉक्टर ने बताया एसिड

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम माउथ फ्रेशनर मामला: रेस्टोरेंट मैनेजर गिरफ्तार, डॉक्टर बोले- ड्राई आइस खाने से खराब हुई थी तबीयत

गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर के नाम पर ड्राई आइस परोसने वाले रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में फूड सेफ्टी विभाग ने माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आइस देने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के बाद रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया है. रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद ड्राई आइस खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. देखते ही देखते लोगों के मुंह से खून की उल्टी आने लगी थी. जिसके बाद रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया था. खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए बताया कि रेस्टोरेंट ने अपने कर्मचारियों को कोई ट्रेनिंग नहीं दी थी, जो इस हादसे के एक बड़ी वजह बनी है.

रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द: वहीं, फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. रमेश चौहान ने बताया "प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेस्टोरेंट के स्टाफ को नियमानुसार ट्रेनिंग भी नहीं दी गई थी. फूड सेफ्टी विभाग के संज्ञान में जब यह मामला आया तो विभाग ने रेस्टोरेंट में जाकर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे और रेस्टोरेंट मालिक को नोटिस भी जारी किया था. नोटिस जारी करने के बाद भी रेस्टोरेंट की तरफ से संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. फिलहाल, खेड़की दौला थाना पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है."

क्या है पूरा मामला?: बता दें कि यह पूरी घटना 2 मार्च 2024 की रात की है, जब करीब 9:30 बजे अंकित कुमार अपनी पत्नी एवं उनके दोस्त भी अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम के सफायर 90 लॉ फोरस्ता रेस्टोरेंट सेक्टर-90 में खाना खाने गए थे. खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट के वेटर अमृतपाल कौर ने उन्हें माउथ फ्रेशनर ऑफर किया. जिसके बाद माउथ फ्रेशनर खाते ही उन सभी का मुंह जलने लगा. कुछ देर में ही सबके मुंह से खून की उल्टी होने लगी थी. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, अंकित की शिकायत पर खेड़की दौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था.

क्या है ड्राई आइस? डॉक्टरों के मुताबिक, "ड्राई आइस में कार्बन डाइऑक्साइड गैस होती है. ड्राई आइस काफी ठंडी होती है. इसका इस्तेमाल चीजों को ठंडा रखने के लिए किया जाता है. इसके सेवन से शरीर की कोशिकाएं मरने लगती हैं. इसलिए ड्राई आइस को सीधा छूने से मना किया जाता है."

ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने से जलन के साथ मुंह से निकला खून, डॉक्टर ने बताया एसिड

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम माउथ फ्रेशनर मामला: रेस्टोरेंट मैनेजर गिरफ्तार, डॉक्टर बोले- ड्राई आइस खाने से खराब हुई थी तबीयत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.