ETV Bharat / state

किचन में घुसकर बंदर करता था कांड, परिवार बना घर में बंधक, उत्पाती को वनविभाग ने दबोचा - monkey rescue operation - MONKEY RESCUE OPERATION

Rescue of unruly monkey terror दुर्ग के वार्ड क्रमांक 4 में उत्पाती बंदर को वनविभाग की टीम ने पकड़ लिया है.उत्पाती बंदर अपने साथी के साथ बीते एक सप्ताह से लोगों के घर में घुसकर उत्पात मचा रहा था.

Durg Maitri Bagh Garden
आखिरकार पकड़ा गया उत्पाती बंदर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 1, 2024, 7:44 PM IST

दुर्ग : दुर्ग में बीते एक सप्ताह से बंदर की दहशत देखने को मिली.एक सप्ताह बाद वनविभाग की टीम उत्पाती बंदर को रेस्क्यू करने में सफल हो सकी. ये बंदर अक्सर लोगों पर हमला कर देता.यही नहीं बंदर किसी के भी घर में घुसकर किचन में चला जाता और जमकर दावत उड़ाता.बंदर के घर के अंदर घुसने के बाद परिवार के लोग खुद को बचाने के लिए कमरे में बंद कर लेते.इसी बात का फायदा बंदर उठाता और किचन का सारा माल साफ कर देता.ये सिलसिला पिछले एक हफ्ते से वार्ड क्रमांक 4 में चालू था.

Rescue of unruly monkey terror
किचन में घुसकर करता था दबंगई (ETV Bharat Chhattisgarh)

शनिवार को फिर मचाया उत्पात : शनिवार को फिर एक बार बंदर ने अपनी उत्पाती हरकत दोहराई.बंदर ने इस बार वार्ड क्रमांक 4 के निवासी युगल किशोर तुरतुरिया के घर को निशाना बनाया. परिवार के लोग जब घर के अंदर एक जगह बैठकर टीवी देख रहे थे तो बंदर दबे पांव पीछे के रास्ते से चोरों की तरह घुस गया.इसके बाद सीधा किचन में घुसा.बंदर को किचन में घुसता देख परिवार के लोगों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया.इस दौरान परिवार के लोग एक कमरे के अंदर पूरे चार घंटे तक बंद रहे.इन चार घंटों में बंदर ने किचन का ज्यादा सामान निपटा दिया.

Rescue of unruly monkey terror
आखिरकार पकड़ा गया उत्पाती बंदर (ETV Bharat Chhattisgarh)

वनविभाग ने किया रेस्क्यू : इस दौरान किसी तरह से परिवार ने वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन को सूचना दी. पार्षद ने बंदर की उत्पात की जानकारी वनविभाग तक पहुंचाया. वन विभाग की टीम का रेस्क्यू दल तत्काल वार्ड क्रमांक चार तक पहुंचा जहां टीम ने बंदर को जाल के अंदर कैद किया.इस बंदर को मैत्री गार्डन ले जाया जाएगा. वहीं इसका साथी बंदर अब भी वनविभाग की पकड़ से बाहर है.दूसरा बंदर इससे भी ज्यादा उत्पाती और शातिर है.जिसके पकड़े जाने के बाद ही कॉलोनीवासियों को चैन की सांस मिलेगी.

भिलाई में बड़ा हादसा,भरभराकर गिरी दो पानी की टंकी
बालोद में बड़ा हादसा,खुदाई के दौरान जमीन धंसी मजदूर की मौत
चोरों के निशाने पर पीएम आवास योजना के घर, उखाड़ ले गए दरवाजे खिड़कियां

दुर्ग : दुर्ग में बीते एक सप्ताह से बंदर की दहशत देखने को मिली.एक सप्ताह बाद वनविभाग की टीम उत्पाती बंदर को रेस्क्यू करने में सफल हो सकी. ये बंदर अक्सर लोगों पर हमला कर देता.यही नहीं बंदर किसी के भी घर में घुसकर किचन में चला जाता और जमकर दावत उड़ाता.बंदर के घर के अंदर घुसने के बाद परिवार के लोग खुद को बचाने के लिए कमरे में बंद कर लेते.इसी बात का फायदा बंदर उठाता और किचन का सारा माल साफ कर देता.ये सिलसिला पिछले एक हफ्ते से वार्ड क्रमांक 4 में चालू था.

Rescue of unruly monkey terror
किचन में घुसकर करता था दबंगई (ETV Bharat Chhattisgarh)

शनिवार को फिर मचाया उत्पात : शनिवार को फिर एक बार बंदर ने अपनी उत्पाती हरकत दोहराई.बंदर ने इस बार वार्ड क्रमांक 4 के निवासी युगल किशोर तुरतुरिया के घर को निशाना बनाया. परिवार के लोग जब घर के अंदर एक जगह बैठकर टीवी देख रहे थे तो बंदर दबे पांव पीछे के रास्ते से चोरों की तरह घुस गया.इसके बाद सीधा किचन में घुसा.बंदर को किचन में घुसता देख परिवार के लोगों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया.इस दौरान परिवार के लोग एक कमरे के अंदर पूरे चार घंटे तक बंद रहे.इन चार घंटों में बंदर ने किचन का ज्यादा सामान निपटा दिया.

Rescue of unruly monkey terror
आखिरकार पकड़ा गया उत्पाती बंदर (ETV Bharat Chhattisgarh)

वनविभाग ने किया रेस्क्यू : इस दौरान किसी तरह से परिवार ने वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन को सूचना दी. पार्षद ने बंदर की उत्पात की जानकारी वनविभाग तक पहुंचाया. वन विभाग की टीम का रेस्क्यू दल तत्काल वार्ड क्रमांक चार तक पहुंचा जहां टीम ने बंदर को जाल के अंदर कैद किया.इस बंदर को मैत्री गार्डन ले जाया जाएगा. वहीं इसका साथी बंदर अब भी वनविभाग की पकड़ से बाहर है.दूसरा बंदर इससे भी ज्यादा उत्पाती और शातिर है.जिसके पकड़े जाने के बाद ही कॉलोनीवासियों को चैन की सांस मिलेगी.

भिलाई में बड़ा हादसा,भरभराकर गिरी दो पानी की टंकी
बालोद में बड़ा हादसा,खुदाई के दौरान जमीन धंसी मजदूर की मौत
चोरों के निशाने पर पीएम आवास योजना के घर, उखाड़ ले गए दरवाजे खिड़कियां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.