कोरबा: दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए एक ही कॉलेज से दो छात्राओं का चयन हुआ है. ऐसे मौके बेहद कम होते हैं जब एक ही कॉलेज से दो छात्राओं का चयन आरडीसी के लिए होता है. गर्व की एक और बात ये भी है कि जिन दो लोगों का चयन हुआ है वो दोनों छात्राएं हैं. कॉलेज प्रबंधन और स्टूडेंट इस बात से काफी खुश हैं. जिन दो छात्रों का चयन हुआ में उसमें सुषमा बंजारे शामिल हैं. सुषमा एनएसएस की स्वंयसेवक हैं. दूसरी छात्रा रमनदीप कौर हैं जो एनसीसी कैडेट हैं.
रिपब्लिक डे परडे के लिए चयन: दोनों छात्राओं का चयन तीन स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद किया गया. एनएसएस की स्वयंसेवक सुषमा बंजारे महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं. सुषमा ने बताया कि आरडीसी परेड में चयन के लिए 4 चरणों की कठिन परीक्षा में उसने ये सफलता प्राप्त की. इनमें महाविद्यालय स्तर, जिला स्तर, विश्वविद्यालय स्तर पर सफलता प्राप्त करते हुए अंतिम चरण प्री आरडीसी परेड जो पटना में आयोजित था वहां तक पहुंचीं.
कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद हुई सिलेक्शन: दोनों छात्राओं नें पूरे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में टॉप पोजीशन के साथ क्वालीफाई कर आरडीसी 2025 के लिए अपनी जगह बनाई. आरडीसी चयन के लिए निर्धारित मापदंडों में परेड, योग, सांस्कृतिक मंच संचालन, व्यवहार और अनुशासन, एनएसएस की जानकारी, साक्षात्कार शामिल हैं. इन सब में सफल होकर ही आरडीसी के लिए चयन किया जाता है. सुषमा ने अपने मैंटर प्रोफेसर बल साईं को इसका श्रेय दिया.
प्रोफेसर बल साईं खुद 60 वर्ष के हैं लेकिन रोज सुबह सुबह उठकर उनके साथ मेहनत करते रहे. कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. - सुषमा कुमारी बंजारे, आरडीसी परेड के लिए चयनित छात्रा
सीनियर विंग गर्ल्स से इकलौती एनसीसी कैडेट हैं रमनदीप: महाविद्यालय से आरडीसी 2025 के लिए दूसरी चयनित छात्रा एनसीसी कैडेट रमनदीप कौर हैं. जो बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं. रमनदीप कौर छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र सीनियर विंग (गर्ल्स) कैडेट हैं. रमनदीप ने आरडीसी चयन के लिए 5 कठिन कैंप में सफलता अर्जित कर अपनी जगह बनाई. आरडीसी परेड में शामिल होने के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होता है.
कैसे होता है आरडीसी कैंप के लिए चयन: आरडीसी कैंप के लिए बेहद कठिन चयन प्रक्रिया के माध्यम से कैडेट का चयन किया जाता है. 1 सीजी बटालियन कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस ने कैडेट की सफलता पर प्रसन्नता जताई. कर्नल सेंथिल कुमार एस ने कहा कि आरडीसी परेड एनसीसी की सबसे प्रतिष्ठित कैंप है. इसमें चयन कई कठिन शिविरों के माध्यम से किया जाता है. संपूर्ण भारत से 2000 कैडेट 17 निदेशालयों में शिविर में भाग लेते हैं.
EVPG कॉलेज के लिए सम्मान की बात: कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस ने कहा कि हर निदेशालय में उनके अधीन 5 से 7 इकाइयां होती हैं. शिविर का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा किया जाता है. 28 जनवरी को प्रधानमंत्री की रैली के साथ इसका समापन होता है. पीजी कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ आरबी शर्मा ने कहा कि यह बेहद सम्मान की बात है कि हमारे कॉलेज से इस वर्ष 2–2 छात्राओं का चयन आरडीसी कैंप के लिए हुआ है.