दुर्ग : देश में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में दुर्ग के रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जहां डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया.
शहीदों के परिजनों का किया सम्मान: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने गणतंत्र दिवस के गौरवशाली इतिहास और संविधान निर्माताओं को याद किया. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य को दी गयी योजनाओं के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का सम्मान किया. डिप्टी सीएम ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी सम्मनित किया.
स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति: गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कुल से आये स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस मौके पर पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में कलेक्टर ऋचा चौधरी, एसएसपी रामगोपाल गर्ग सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. साथ ही बड़ी संख्या में शहरवासी भी रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में तिरंगे को सलामी देने पहुंचे थे.
रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन किया गया है. यहां राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. वहीं जगदलपुर के लालबाग मैदान में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण किया. सीएम साय ने प्रदेशवासियों को देश के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही दुर्ग डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ध्वजारोहण किया. बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव ने ध्वजारोहण किया.