मुंगेली : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संचालक, अटल नगर नवा रायपुर के निर्देश पर योजना अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिला स्तर पर पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कुछ संविदा पर रिक्त हैं. विभाग ने इन पदों को भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए हैं.
इन पदों के लिए निकली भर्ती : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत चार संविदा रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. इनमें सहायक प्रोग्रामर, लेखापाल, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और जनपद पंचायत स्तर पर तकनीकी सहायक के संविदा रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. संचालनालय, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, नवा रायपुर के दिये निर्देशा के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सहायक प्रोग्रामर के लिए 1 पद, लेखापाल के लिए 1 पद, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के लिए 1 पद और जनपद पंचायत स्तर पर तकनीकी सहायक के लिए 1 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन करने की अंतिम तिथि : पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत इन सभी रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली में जमा करने होंगे. दिनांक 10 अक्टूबर 2024 के दिन कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. निर्धारित तिथि और समय के बाद मिलने वाले आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा.
इन पदों पर चयन के संबंधी जानकारी जैसे, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणित योग्यता, अन्य जानकारी के लिए जिला / जन्वेद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल या जिले के वेब साईट https://mungeli.gov.in पर देखा जा सकता है. इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र प्रारूप भी इन दोनों माध्यमों से अभ्यर्थी हासिल कर सकते हैं.