ETV Bharat / state

महिपाल सिंह मकराना और शिव सिंह में सुलह, दोनों पक्ष बोले- गलतफहमी में हुई घटना, अब कोई मनमुटाव नहीं - Karni Sena factions

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ऑफिस में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना पर हमले के बाद अब दोनों पक्षों में सुलह हो गई है. दोनों पक्षों ने कहा है कि यह घटना आपसी गलतफहमी का नतीजा थी. अब कोई मनमुटाव नहीं है.

महिपाल सिंह मकराना और शिव सिंह में सुलह
महिपाल सिंह मकराना और शिव सिंह में सुलह (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 10:42 AM IST

महिपाल सिंह मकराना और शिव सिंह में सुलह (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ऑफिस में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना पर हमले के मामले में दोनों पक्षों में अब सुलह हो गई है. दोनों पक्षों ने अपने बयान में कहा है कि उनके बीच कोई झगड़ा नहीं था. बल्कि यह घटना गलतफहमी का नतीजा थी. जिसे अब आपसी बातचीत से दूर कर लिया गया है. दोनों पक्षों ने कहा है कि अब उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है. दरअसल, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शुक्रवार रात को एक-दूसरे पर फायरिंग के आरोप लगाए थे. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ऑफिस में हुए इस झगड़े में गोली चलने की बात भी सामने आई थी. महिपाल सिंह मकराना इस दौरान झगड़े में चोटिल हो गए थे. जिनका अस्पताल में उपचार करवाया गया.

राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बयान जारी कर कहा, राजपूत समाज की सभी संस्थाओं और वरिष्ठ लोगों ने बैठकर यह तय किया है कि अगर समाज का युवा आपस में लड़ेगा और आपस में वैर रहेगा तो समाज की ताकत कमजोर होगी. उन्होंने कहा कि उनका शिव सिंह शेखावत के बीच कोई झगड़ा नहीं है. उनका आपस में जो भी मतभेद था. वो दूर हो गया है. भविष्य में भी आपस में कोई झगड़ा नहीं रहेगा.

पढ़ें: शिव सिंह शेखावत और महिपाल मकराना में विवाद, दोनों एक-दूसरे पर लगा रहे फायरिंग के आरोप, जांच में जुटी पुलिस

इधर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने कहा, जो घटना शुक्रवार को हुई थी. वह आपसी गलतफहमी के कारण हुई थी. यह हमारे परिवार का मसला है. जिसे हमने मिल-बैठकर आपस में सुलझा लिया है. अब हमारे बीच आपस में कोई मनमुटाव नहीं है. उन्होंने इस पूरी घटना के लिए महिपाल सिंह मकराना से माफी भी मांगी है.

महिपाल सिंह मकराना और शिव सिंह में सुलह (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ऑफिस में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना पर हमले के मामले में दोनों पक्षों में अब सुलह हो गई है. दोनों पक्षों ने अपने बयान में कहा है कि उनके बीच कोई झगड़ा नहीं था. बल्कि यह घटना गलतफहमी का नतीजा थी. जिसे अब आपसी बातचीत से दूर कर लिया गया है. दोनों पक्षों ने कहा है कि अब उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है. दरअसल, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शुक्रवार रात को एक-दूसरे पर फायरिंग के आरोप लगाए थे. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ऑफिस में हुए इस झगड़े में गोली चलने की बात भी सामने आई थी. महिपाल सिंह मकराना इस दौरान झगड़े में चोटिल हो गए थे. जिनका अस्पताल में उपचार करवाया गया.

राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बयान जारी कर कहा, राजपूत समाज की सभी संस्थाओं और वरिष्ठ लोगों ने बैठकर यह तय किया है कि अगर समाज का युवा आपस में लड़ेगा और आपस में वैर रहेगा तो समाज की ताकत कमजोर होगी. उन्होंने कहा कि उनका शिव सिंह शेखावत के बीच कोई झगड़ा नहीं है. उनका आपस में जो भी मतभेद था. वो दूर हो गया है. भविष्य में भी आपस में कोई झगड़ा नहीं रहेगा.

पढ़ें: शिव सिंह शेखावत और महिपाल मकराना में विवाद, दोनों एक-दूसरे पर लगा रहे फायरिंग के आरोप, जांच में जुटी पुलिस

इधर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने कहा, जो घटना शुक्रवार को हुई थी. वह आपसी गलतफहमी के कारण हुई थी. यह हमारे परिवार का मसला है. जिसे हमने मिल-बैठकर आपस में सुलझा लिया है. अब हमारे बीच आपस में कोई मनमुटाव नहीं है. उन्होंने इस पूरी घटना के लिए महिपाल सिंह मकराना से माफी भी मांगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.