जयपुर. बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 -25 की पूर्व तैयारियों की लिए राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा बीसीसीआई की राष्ट्रीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान अंडर 16 टीम के संभावितों के चयन हेतु राज्य स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन आरसीए अगस्त माह में करेगा. इसके साथ ही आरसीए प्रशिक्षित व अनुभवी एम्पायर व स्कोरर की आवश्यकता को देखते हुए एम्पायर व स्कोरर परीक्षा आयोजित करेगा. ये निर्णय आरसीए की एडहॉक कमेटी ने लिया है.
कमेटी ने निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के सम्बन्ध में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के प्रतिनिधियों से वर्चुअल माध्यम से भी चर्चा की और स्टेडियम के निर्माण से सम्बंधित जानकारी ली है. आरसीए एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया की बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 -25 से पूर्व राज्य के खिलाड़ियों को उचित तैयारियों हेतु राजस्थान क्रिकेट संघ एडहॉक कमेटी आगामी अगस्त माह में राज्य स्तरीय अंडर- 16 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही विभिन्न आयु वर्ग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में आरसीए पैनल के एम्पायर व स्कोरर की आवश्यकता को देखते हुए आगामी अगस्त माह में एम्पायर व स्कोरर परीक्षा आयोजित करेगा जिससे आरसीए की प्रतियोगिताओं के लिए उच्च स्तरीय एम्पायर व स्कोरर उपलब्ध होंगे.
पढ़ें: 22 जुलाई से अंडर-19 स्टेट टूर्नामेंट की शुरुआत, खिलाड़ियों को सीधे भुगतान करेगा BCCI
कमेटी का गठन : जयदीप बिहाणी ने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडयम के निरीक्षण हेतु 2 सदस्यीय कमेटी गठित की जिसके सदस्य विमल शर्मा व धर्मवीर सिंह शेखावत होंगे. यह कमेटी जल्द ही जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के मुख्य खेल मैदान , पैक्टिस विकेट एंड एरिया , ड्रेसिंग रूम , ऑफिस , जिम , मीडिया पवेलियन सहित स्टेडियम के सभी उपलब्ध संसाधनों व क्षेत्रों का निरीक्षण कर उनकी वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट एडहॉक कमेटी को सौंपेगी. इसके साथ ही आरसीए आगामी 21 जुलाई 2024 से राज्य स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता व 19 जुलाई से आरसीए 3 दिवसीय ग्राऊंडसमैन सेमिनार आयोजित करेगा.
Mou की ली जानकारी : आरसीए एडहॉक कमेटी ने जयपुर में राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में सहयोगी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के प्रतिनिधियों से वर्चुअल मीटिंग की जिसमें आरसीए व हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मध्य स्टेडियम के निर्माण में सहयोग हेतु किये गए MOU सहित उनके द्वारा अब तक किये गए सहयोग की जानकारी प्राप्त की. कमेटी ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया की आरसीए एडहॉक कमेटी इस सम्बन्ध में सभी जानकारी राज्य सरकार को जल्द से जल्द भेजेगी.