लखनऊ: रावण की लोग सिर्फ बुराई देखते है, अच्छाई भी उसमे बहुत थी. वह विद्वान पंडित, शक्तिशाली और महादेव के सच्चे भक्त थे. यही वजह है कि हम लोग वर्ष में एक दिन दशहरा को हम लोग रावण की पूजा करते है. ये कहना है उत्तर प्रदेश की राजधानी के चौक इलाके में स्थित रावण मंदिर के पुजारी सियाराम अवस्थी का, जो रावण दरबार दो दिन बाद होने वाली पूजा के लिए सजाने में जुटे है. आइये जानते है कि लखनऊ का वो कौन सा मंदिर है जहाँ रावण कि पूजा होती है?
लखनऊ में कहां है मंदिरः लखनऊ के पुराने शहर चौक में रानी कटरा स्थित चार धाम मंदिर है. यहां चारो धाम के मंदिर मौजूद है, जिसे 135 वर्ष पहले बनाया गया था लेकिन यहां आकर्षण का केंद्र रावण दरबार है. मंदिर के पुजारी सियाराम अवस्थी ने ईटीवी भारत को बताया कि, 135 साल पहले इस चारो धाम मंदिर को कुंदन लाल कुंज बिहारी लाल ने बनवाया था. नाम कि ही तरह इस मंदिर में चारों धाम हैं. सियाराम बताते है कि उनके मंदिर में रावण दरबार बना हुआ है, जो खुलता तो रोज है लेकिन दशहरा में धूमधाम से रावण कि पूजा कि जाती है. इस मंदिर में रावण का दरबार बना हुआ है, इसमें रावण सिंहासन पर बैठे है. उनके मंत्री, बेटे और भाई समेत अन्य दानव दरबार में बैठे हुए है.