ETV Bharat / state

झोपड़ी वाले विधायक को नहीं मिली जमानत, रतलाम में समर्थकों ने दी जेल भरो आंदोलन की चेतावनी - MLA KAMLESHWAR DODIYAR BAIL

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की जमानत के लिए देर रात तक समर्थक कलेक्ट्रेट में डटे रहे. कई मामलों में फंसे हैं विधायक.

KAMLESHWAR DODIYAR NOT GET BAIL
झोपड़ी वाले विधायक को नहीं मिली जमानत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

रतलाम: सैलाना विधायक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कई विवादों के बाद अब झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडिया को जमानत नहीं मिल रही है, जिसके बाद विधायक समर्थकों ने जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि बिना अनुमति महाआंदोलन करने पहुंचे विधायक कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन 3 दिन बाद भी विधायक को जमानत नहीं मिल सकी है. शुक्रवार देर रात तक कलेक्ट्रेट में डटे विधायक के समर्थकों ने शनिवार को जमानत नहीं मिलने पर जेल भरो आंदोलन करने और मौन धरना देने की चेतावनी दी है.

जमानत आवेदन नहीं लेने का आरोप

इस मामले में भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक समर्थकों ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन के अधिकारी जानबूझकर उनका जमानत आवेदन नहीं ले रहे हैं. भारतीय आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदू मईड़ा और सैलाना विधायक के वकील ने बताया, "उनके द्वारा जमानत आवेदन तैयार कर रतलाम शहर एसडीएम की कोर्ट में पेश करने का प्रयास 2 दिनों से किया जा रहा है. लेकिन जिला प्रशासन विधायक की जमानत नहीं होने दे रहा है." विधायक के समर्थको ने बताया कि उनका आवेदन लेने के लिए कोई अधिकारी मौजूद ही नहीं है.

वहीं, एसडीएम अनिल भाना के अनुसार सैलाना विधायक के वकीलों ने उनके समक्ष अब तक जमानत आवेदन पेश ही नहीं किया है. शहर एसडीएम अनिल भाना ने कहा, '' विधायक समर्थकों से दिनभर में 3 बार मुलाकात हुई, लेकिन उनके द्वारा कोई जमानत आवेदन पेश नहीं किया गया." गौरतलब है कि पिछले दिनों विधायक कमलेश्वर डोडियार का एक ड्यूटी डॉक्टर से विवाद हुआ था, इसके बाद उन्होंने एक कलेक्टर पर भी अभद्र टिप्पणी की थी.

विधायक कमलेश्वर डोडियार के समर्थकों ने दी जेल भरो आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat)

महा आंदोलन के आह्वान पर हुई थी गिरफ्तार

दरअसल, जिला अस्पताल में डॉक्टर से हुए विवाद के बाद शुरू हुए घटनाक्रम में बुधवार को विधायक कमलेश्वर डोडियार ने महा आंदोलन का आह्वान किया था. इस दौरान रतलाम से उनकी गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद से ही विधायक के समर्थक डोडियार की रिहाई के लिए प्रयास कर रहे हैं. शुक्रवार देर रात तक भारतीय आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक रतलाम कलेक्ट्रेट में डटे रहे, लेकिन जमानत को लेकर कोई बात नहीं बनी.

रतलाम: सैलाना विधायक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कई विवादों के बाद अब झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडिया को जमानत नहीं मिल रही है, जिसके बाद विधायक समर्थकों ने जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि बिना अनुमति महाआंदोलन करने पहुंचे विधायक कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन 3 दिन बाद भी विधायक को जमानत नहीं मिल सकी है. शुक्रवार देर रात तक कलेक्ट्रेट में डटे विधायक के समर्थकों ने शनिवार को जमानत नहीं मिलने पर जेल भरो आंदोलन करने और मौन धरना देने की चेतावनी दी है.

जमानत आवेदन नहीं लेने का आरोप

इस मामले में भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक समर्थकों ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन के अधिकारी जानबूझकर उनका जमानत आवेदन नहीं ले रहे हैं. भारतीय आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदू मईड़ा और सैलाना विधायक के वकील ने बताया, "उनके द्वारा जमानत आवेदन तैयार कर रतलाम शहर एसडीएम की कोर्ट में पेश करने का प्रयास 2 दिनों से किया जा रहा है. लेकिन जिला प्रशासन विधायक की जमानत नहीं होने दे रहा है." विधायक के समर्थको ने बताया कि उनका आवेदन लेने के लिए कोई अधिकारी मौजूद ही नहीं है.

वहीं, एसडीएम अनिल भाना के अनुसार सैलाना विधायक के वकीलों ने उनके समक्ष अब तक जमानत आवेदन पेश ही नहीं किया है. शहर एसडीएम अनिल भाना ने कहा, '' विधायक समर्थकों से दिनभर में 3 बार मुलाकात हुई, लेकिन उनके द्वारा कोई जमानत आवेदन पेश नहीं किया गया." गौरतलब है कि पिछले दिनों विधायक कमलेश्वर डोडियार का एक ड्यूटी डॉक्टर से विवाद हुआ था, इसके बाद उन्होंने एक कलेक्टर पर भी अभद्र टिप्पणी की थी.

विधायक कमलेश्वर डोडियार के समर्थकों ने दी जेल भरो आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat)

महा आंदोलन के आह्वान पर हुई थी गिरफ्तार

दरअसल, जिला अस्पताल में डॉक्टर से हुए विवाद के बाद शुरू हुए घटनाक्रम में बुधवार को विधायक कमलेश्वर डोडियार ने महा आंदोलन का आह्वान किया था. इस दौरान रतलाम से उनकी गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद से ही विधायक के समर्थक डोडियार की रिहाई के लिए प्रयास कर रहे हैं. शुक्रवार देर रात तक भारतीय आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक रतलाम कलेक्ट्रेट में डटे रहे, लेकिन जमानत को लेकर कोई बात नहीं बनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.