ETV Bharat / state

रतलाम के मंदिर में हीरे जवाहरात से होता है मां लक्ष्मी का श्रृंगार, प्रसाद में मिलते हैं नोट

रतलाम में स्थित महालक्ष्मी मंदिर को नोटों और सोने चांदी से सजाया जाता है. दूर दराज से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं.

RATLAM MAHALAXMI TEMPLE
रतलाम महालक्ष्मी मंदिर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 7:11 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 7:31 PM IST

रतलाम: मध्य प्रदेश में एक मंदिर ऐसा है जहां लोग अपनी धन दौलत न्योछावर करने के लिए लाइन लगाते हैं. जी हां यह मंदिर है रतलाम के माणक चौक स्थित प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर. जहां इस वर्ष भी धन के देवता कुबेर का खजाना सजने जा रहा है. माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत श्रद्धालु अपनी धन दौलत साज-सज्जा के लिए जमा करवाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने पर माता लक्ष्मी की कृपा से चढ़ाई गई धन दौलत में बरकत मिलती है और धन वैभव की बढ़ोतरी होती है. यही वजह है कि इस वर्ष भी माता लक्ष्मी के दरबार में कुबेर का खजाना सजने लगा है. लोग माता के दरबार में पहुंचकर सोना चांदी और नगद राशि जमा करवा रहे हैं.

मां लक्ष्मी पर पैसों की बरसात
दरअसल, रतलाम का यह महालक्ष्मी मंदिर श्रद्धालुओं द्वारा मां लक्ष्मी के दरबार में सजाए जाने वाली करोड़ों रुपए की दौलत के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. यहां रतलाम जिले ही नहीं राजस्थान, गुजरात सहित देश के बड़े शहरों से श्रद्धालु अपनी धन और दौलत महालक्ष्मी के दरबार में सजाने के लिए भेजते हैं. जिसमें नगद नोटों की गड्डियों से लेकर हीरे, जवाहरात और सोने चांदी की सिल्लियां शामिल होती हैं. माता के मंदिर में धन दौलत चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालुओं का मानना है कि मां लक्ष्मी के दरबार में 5 दिनों तक अपनी दौलत सजाने पर उसमें महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे धन दौलत बढ़ती है. कई श्रद्धालुओं का कहना है कि वह हर वर्ष ऐसा करते हैं. जिससे उन्हें माता की कृपा प्राप्त होती है.

मंदिर में साज सज्जा का दौर शुरु (ETV Bharat)

Also Read:

यहां शिवलिंग के नीचे मौजूद है महाभारत की मणि, हर साल एक इंच बढ़ता है ये शिवलिंग

यह है मालवा का वैष्णो देवी मंदिर, जहां टहलती हैं देवी मां, निरोगी होकर लौटते हैं भक्त

RATLAM MAHALAXMI TEMPLE
हीरे जवाहरात से होता है मां का श्रृंगार (ETV Bharat)

मंदिर में साज सज्जा का दौर शुरु
इस वर्ष भी माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में आम जनता के लिए महालक्ष्मी और उनके दरबार में सजे कुबेर के खजाने के दर्शन की व्यवस्था पूर्व के वर्षों की तरह की जाएगी. इस वर्ष भी मंदिर में श्रद्धालुओं के लाखों-करोड़ों रुपए के चढ़ावे से की जाने वाली साज सज्जा का दौर शुरू हो चुका है. वहीं, प्रशासन के अधिकारियों ने महालक्ष्मी मंदिर पहुंचकर यहां की जा रही तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया है.

RATLAM MAHALAXMI TEMPLE
फर्श से छत तक नोट ही नोट (ETV Bharat)

रतलाम: मध्य प्रदेश में एक मंदिर ऐसा है जहां लोग अपनी धन दौलत न्योछावर करने के लिए लाइन लगाते हैं. जी हां यह मंदिर है रतलाम के माणक चौक स्थित प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर. जहां इस वर्ष भी धन के देवता कुबेर का खजाना सजने जा रहा है. माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत श्रद्धालु अपनी धन दौलत साज-सज्जा के लिए जमा करवाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने पर माता लक्ष्मी की कृपा से चढ़ाई गई धन दौलत में बरकत मिलती है और धन वैभव की बढ़ोतरी होती है. यही वजह है कि इस वर्ष भी माता लक्ष्मी के दरबार में कुबेर का खजाना सजने लगा है. लोग माता के दरबार में पहुंचकर सोना चांदी और नगद राशि जमा करवा रहे हैं.

मां लक्ष्मी पर पैसों की बरसात
दरअसल, रतलाम का यह महालक्ष्मी मंदिर श्रद्धालुओं द्वारा मां लक्ष्मी के दरबार में सजाए जाने वाली करोड़ों रुपए की दौलत के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. यहां रतलाम जिले ही नहीं राजस्थान, गुजरात सहित देश के बड़े शहरों से श्रद्धालु अपनी धन और दौलत महालक्ष्मी के दरबार में सजाने के लिए भेजते हैं. जिसमें नगद नोटों की गड्डियों से लेकर हीरे, जवाहरात और सोने चांदी की सिल्लियां शामिल होती हैं. माता के मंदिर में धन दौलत चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालुओं का मानना है कि मां लक्ष्मी के दरबार में 5 दिनों तक अपनी दौलत सजाने पर उसमें महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे धन दौलत बढ़ती है. कई श्रद्धालुओं का कहना है कि वह हर वर्ष ऐसा करते हैं. जिससे उन्हें माता की कृपा प्राप्त होती है.

मंदिर में साज सज्जा का दौर शुरु (ETV Bharat)

Also Read:

यहां शिवलिंग के नीचे मौजूद है महाभारत की मणि, हर साल एक इंच बढ़ता है ये शिवलिंग

यह है मालवा का वैष्णो देवी मंदिर, जहां टहलती हैं देवी मां, निरोगी होकर लौटते हैं भक्त

RATLAM MAHALAXMI TEMPLE
हीरे जवाहरात से होता है मां का श्रृंगार (ETV Bharat)

मंदिर में साज सज्जा का दौर शुरु
इस वर्ष भी माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में आम जनता के लिए महालक्ष्मी और उनके दरबार में सजे कुबेर के खजाने के दर्शन की व्यवस्था पूर्व के वर्षों की तरह की जाएगी. इस वर्ष भी मंदिर में श्रद्धालुओं के लाखों-करोड़ों रुपए के चढ़ावे से की जाने वाली साज सज्जा का दौर शुरू हो चुका है. वहीं, प्रशासन के अधिकारियों ने महालक्ष्मी मंदिर पहुंचकर यहां की जा रही तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया है.

RATLAM MAHALAXMI TEMPLE
फर्श से छत तक नोट ही नोट (ETV Bharat)
Last Updated : Oct 18, 2024, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.