रतलाम: यहां बीते हफ्ते गणेश प्रतिमा जुलूस में हुए पथराव और उपद्रव की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश कलेक्टर राजेश बाथम ने दिए हैं. जांच का जिम्मा एडीएम आर एस मंडलोई को सौंपा गया है. जांच कमेटी 7 सितंबर को गणेश प्रतिमा के चल समारोह में हुई पथराव की घटना, 7 और 8 सितंबर की रात में मोचीपुरा में पत्थरबाजी और पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग एंव एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच करेगी. जांच रिपोर्ट 30 दिन में जिला कलेक्टर को सौंप जाएगी.
इन बिंदुओं पर होगी मजिस्ट्रियल जांच
गणेश प्रतिमा जुलूस में हुए पथराव और उपद्रव की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं. कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा जारी आदेशानुसार 7 सितंबर को पथराव की घटना तथा 7 एवं 8 सितंबर की मध्य रात्रि मोचीपुरा क्षेत्र में पथराव एवं बल प्रयोग की घटना किन परिस्थितियों में हुई और इस घटना के लिए कौन-कौन जिम्मेदार है. क्या पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया गया अथवा नहीं और क्या पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज एवं अभद्र व्यवहार किया गया. दिनांक 9 सितंबर को मृतक प्रकाश मेड़ा की मृत्यु क्या संदेहास्पद थी और मृत्यु का कारण क्या था. क्या प्रकाश मेड़ा की मौत का कारण पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की घटना है. इन बिंदुओं पर मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट 30 दिनों में जिला दंडाधिकारी को सौंपी जाएगी.
ये भी पढ़ें: रतलाम में गणेश उत्सव के जुलूस पर पथराव, आक्रोशित भीड़ ने घेरा थाना, पुलिस फोर्स तैनात रतलाम में पथराव के बाद तोड़फोड़ करने वाली भीड़ पर कार्रवाई, 6 गिरफ्तार, एसपी ने की ये अपील |
घटना के बाद एसपी को हटाया
बता दे कि गणेश प्रतिमा जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हुई थी और इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इस मामले में जनाक्रोश और विभिन्न संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश शासन ने तत्कालीन रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का ट्रांसफर भोपाल कर दिया था. इधर नवागत एसपी अमित कुमार द्वारा स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में लाइन अटैच कर दिया है.