झाबुआ। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान थांदला से कांग्रेसी विधायक वीरसिंह भूरिया के विवादित बयान से बवाल मचा हुआ है. उन्होंने न केवल जयस का नाम लेते हुए वोट काटने वालों के हाथ काटने की बात कही बल्कि भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान को भी बाई कहकर संबोधित किया और चोर-डाकू तक की उपमा दे दी. मंगलवार को थांदला विधानसभा क्षेत्र के मदरानी में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया. जहां विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपने भाषण के दौरान विवादित बयान दिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
क्या आपत्तिजनक बात कही विधायक वीरसिंह भूरिया ने
भाषण के दौरान विधायक वीरसिंह भूरिया ने भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा "भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा की उम्मीदवार इस बाई को कोई पहचानता है. वो डाकू चोर लोग हैं. अलीराजपुर की हैं ये, इन्हें कोई नहीं जानता. जबकि हमारे भूरिया साहब चार बार थांदला के एमएलए रहे. पांच बार लोकसभा के मेंबर रहे. भारत सरकार में मंत्री रहे. फिर झाबुआ में उपचुनाव हुआ तो वहां के विधायक बने. आज हमारा एक एक कार्यकर्ता जानता है कि कांतिलाल भूरिया कौन हैं. लोगों को अपने वोट की कीमत को समझना होगा."
जयस का नाम लेकर खुलेआम धमकी दी
विधायक भूरिया ने कहा "वोट काम पर देना है, बिना काम पर नहीं. लाड़ली बहना को भूल जाओ और ये सभी को समझाना है. भाजपा वाले लोगों को ठगने और गलत रास्ते पर ले जाने के लिए कोई कमी नहीं रखते. यदि किसी को गांव में कोई डराता है तो हमें आधी रात को खबर करें, हम 500आदमी खड़े हो जाएंगे. वहां पर और उन्हें ठीक करेंगे. इसी दौरान विधायक वीर सिंह ने यहां तक बोल दिया कि यदि कोई वोट काटता है और जयस वाली बात करें तो उसके हाथ काट दो."
ALSO READ: BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा के बिगड़े बोल 'दिग्विजय सिंह के खून में मुगलों के जींस' RSS की गणवेश पर आपत्तिजनक बयान देकर बाद में क्यों मुकर गए दिग्विजय सिंह |
बीजेपी ने की विधायक से माफी मांगने की मांग
वहीं, भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने कहा "विधायक वीर सिंह भूरिया ने समाज को भड़काने और समाज को तोड़ने की बात कही. वे कह रहे हैं कि भिलाला चोर है और महिलाओं को लेकर भी उनके द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है. हमारी लोकसभा प्रत्याशी को बाई कहकर संबोधित किया. वे यह भी कह रहे हैं हाथ पैर तोड़ दो. इस प्रकार का आतंक फैलाने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस पहले कहती थी जात पर न पात पर मोहर लगेगी हाथ पर और अब जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं. इन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए."