रतलाम: धानासुता के किसान की हत्या के मामले में गुरुवार को रतलाम के किसानों ने बदनावर कृषि उपज मंडी में धरना प्रदर्शन किया. मृतक राजेश पांचाल के परिजन अस्थियां और फोटो लेकर बदनावर कृषि मंडी के गेट पर धरने पर बैठ गए. जिनके साथ सैकड़ों किसानों ने मंडी में नीलामी बंद करवा कर धरना प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि 8 दिन बीतने के बाद भी धानासुता के किसान राजेश पांचाल के हत्यारों का कोई पता नहीं लगा है.
3 घंटे तक चला प्रदर्शन
किसान की हत्या के मामले से नाराज परिजनों और किसानों ने मांग थी कि हत्यारों का सुराग लगाकर उन्हें जल्द पकड़ा जाए और मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए. लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन करीब 3 घंटे तक चला, जिसके बाद एसपी के एसआईटी जांच कराने के आश्वासन पर परिजन धरने से हटे. एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि "इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं, जिला प्रशासन ने मंडी अधिनियम के अनुसार मृतक किसान के परिवार को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी है."
- रोड एक्सीडेंट में मौत मानकर फाइल बंद कर रही थी पुलिस, तभी सामने आई मृतक की पत्नी की काली सच्चाई
- पंजाब के मानसा में प्रदर्शनकारी किसानों की पुलिस से झड़प, तीन एसएचओ घायल, वाहनों में तोड़फोड़
पेटलावद रोड पर मिली थी किसान का शव
दरअसल, बीते 27 नवंबर को रतलाम के धानासुता गांव के किसान राजेश पांचाल ट्रैक्टर ट्रॉली में सोयाबीन लेकर बदनावर मंडी में आए थे. बदनावर मंडी में पहुंचने की सूचना भी राजेश पंचाल ने अपने परिजनों को दी थी. इसके बाद अगले दिन राजेश पांचाल का शव पेटलावद रोड पर चंदवाडिया गांव के पास मिला था. ट्रैक्टर ट्राली भी रलायता गांव के पास मिले थे. इसके बाद इस मामले में बदनावर थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर, हत्या करने वालों की तलाश शुरू की थी. लेकिन अभी तक इस घटना के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है. किसान नेता डीपी धाकड़ और राजेश पुरोहित ने बताया कि "अगर 8 दिन में हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में किसानों द्वारा आंदोलन किया जाएगा."