रतलाम: जिले में जड़वासा कलां में बालम ककड़ी खाने से एक ही परिवार के 5 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इसमें 5 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. माता-पिता व दो बेटियां मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. डॉक्टर के अनुसार फूड प्वाइजनिंग होने की वजह से पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ी है. परिवार ने सीजन में आने वाली बालम ककड़ी काटकर खाई थी. रात में एक के बाद एक सभी की तबीयत बिगड़ गई. सभी को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लाया गया है.
बालम ककड़ी खाने से फूड पॉइजनिंग
मृतक बच्चे के चाचा रवि पाटीदार ने बताया कि 'बड़े मांगीलाल पाटीदार 3 दिन पहले सैलाना-धामनोद रोड से बालम ककड़ी खरीदकर लाए थे. मांगीलाल ने पत्नी कविता, बेटी दक्षिता, साक्षी और बेटे क्रियांश के साथ मिलकर शाम को बालम ककड़ी खाई थी. इसके बाद सुबह 5 बजे सभी को उल्टियां होने लगी, तो उन्होंने रतलाम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाया. जहां डॉक्टर ने 5 वर्षीय क्रियांश की मौत हो गई. मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं हो सका, इसलिए मौत की असल वजह नहीं पता चल सकी, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार प्रथम दृष्टि मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है.
यहां पढ़ें... बालम ककड़ी के निराले शौकीन, सब लुटा देंगे पर दुकानदार को लाइन लगा मुंह मांगी कीमत दे आयेंगे आने वाली है सैलाना की बालम ककड़ी, स्वाद ऐसा कि बड़े शहरों में भी है जमकर डिमांड |
5 वर्षीय मासूम की मौत
बहरहाल प्रभावितों में 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. जबकि मां व दो बेटियों मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है. पिता की हालत में सुधार होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें रतलाम जिले में बालम ककड़ी बहुत फेमस है. लोग बालम ककड़ी के इतने दीवाने हैं कि वे महंगे दामों में भी खरीदकर बालम ककड़ी खाते हैं. यह देखने में लौकी की तरह लगती है.