रतलाम: बड़ावदा थाने में मंगलवार रात 2 पक्षों के बीच जमकर हंगामा किया गया. बड़ावदा नगर परिषद अध्यक्ष के पति और उसके साथियों पर मारपीट के आरोप लगा है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कथित तौर पर एक स्थानीय पत्रकार के साथ मारपीट करते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं. थाने में हुए इस विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
दिवाली मिलन समारोह पर हुआ था विवाद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में दिवाली मिलन समारोह की बात को लेकर विवाद था. जिसे लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. पुलिस थाने में पुलिस के सामने ही मारपीट हुई. जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष के पति और उसके साथियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. बड़ावदा पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- थाने में सोफे पर आराम फरमा रहे पुलिसकर्मी को देख आगबबूला हुए ग्रामीण, कर दी धुनाई
- एक बार लड़ाई करने से नहीं भरा मन, हॉस्पिटल में पुलिस के सामने धमाधम चले लात-घूंसे
आरोपियों की पहचान कर होगी कार्रवाई
रतलाम एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि "कुछ लोगों के बीच आपस में विवाद हो गया था. इसको लेकर वे थाना पहुंचे थे. इस दौरान थाने के बाहर मारपीट की गई, इसके बाद फिर थाना परिसर में भी मारपीट हुई है. इस मामले में एक पक्ष द्वारा मामला दर्ज कराया गया है. वीडियो फुटेज के आधार पर इस घटनाक्रम में सम्मिलित लोगों की पहचान की जा रही है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी."