रेवाड़ी : केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह अब हरियाणा के सीएम बनना चाहते हैं. उन्होंने हरियाणा के रेवाड़ी में बोलते हुए खुलेआम इसके लिए अपनी इच्छा भी जता दी है.
हरियाणा सीएम बनना चाहते हैं राव इंद्रजीत सिंह : रेवाड़ी में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव का नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के मौजूदा सीएम होते हुए भी विधानसभा चुनाव के पहले हरियाणा के सीएम के तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है. मीडिया के पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि यहां की जनता चाहती है कि वे हरियाणा के सीएम बनें. अगर यहां की जनता ने भाजपा का साथ ना दिया होता तो पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार हरियाणा के सीएम नहीं बन पाते.
अहीरवाल बेल्ट की 11 सीटों पर दबदबा : आपको बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह के परिवार का हरियाणा के अहीरवाल बेल्ट की 11 सीटों पर खासा दबदबा है. इनमें रेवाड़ी, नूंह, गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ जिले की अलग-अलग सीटें शामिल है. बीजेपी ने इस बार राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को अटेली विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है. अटेली से उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह विधायक तक रह चुके हैं. आरती राव को उन्होंने पहले ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर रखा है.
हंसकर टाल गए 75 पार का सवाल : वहीं लक्ष्मण सिंह यादव के नामांकन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्मण सिंह पहले प्रत्याशी हैं, जिन्होंने दक्षिण हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.वहीं जब मीडिया ने उनसे पिछले हरियाणा चुनाव में 75 पार वाले नारे का जिक्र किया तो वे हंसकर सवाल को टाल गए. राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वे अभी इस पर कुछ नहीं बोल सकते हैं.
कैप्टन अजय सिंह यादव पर निशाना : सोमवार को ही हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैप्टन अजय सिंह यादव के पुत्र चिरंजीव राव का रेवाड़ी सीट से नामांकन दाखिल कराने के लिए पहुंचे थे. राव इंद्रजीत सिंह से जब उस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा साहब आज उनके पक्ष में नामांकन कराने आ रहे हैं. लेकिन कैप्टन अजय सिंह यादव उनके पक्ष में रहेंगे या नहीं रहेंगे, ये भविष्य में तय होगा.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, कलायत से चुनाव लड़ेंगे अनुराग ढांडा
ये भी पढ़ें : कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, उचाना से बृजेंद्र सिंह को टिकट, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी मैदान में