ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने किया MSP गारंटी कानून बनाने से इंकार, 72 करोड़ किसान-मजदूर का अपमान- रणदीप सुरजेवाला - Randeep Surjewala on MSP

Randeep Surjewala on MSP Guarantee Act: शुक्रवार को संसद में किसानों का मुद्दा गूंजा. कांग्रेस सांसद रणदीप चौटाला ने एमएसपी गारंटी कानून को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान से सवाल किया. रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक सरकार ने एमएसपी गारंटी कानून को नकार दिया है.

Randeep Surjewala on PM Modi
Randeep Surjewala on PM Modi (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 26, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 4:11 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र 2024 में शुक्रवार को किसानों का मुद्दा गूंजा. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से एमएसपी गारंटी कानून (Randeep Surjewala on MSP Guarantee Act) को लेकर सवाल पूछा. रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक सरकार ने इस कानून के लिए जलेबी की तरह जवाब देकर मना कर दिया है. ये देश के 72 करोड़ किसान-मजदूरों का अपमान है.

सदन में गूंजा एमएसपी गारंटी कानून का मुद्दा: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा "देश की संसद में सीधा सवाल पूछा गया कि सरकार MSP कानून लाएगी या नहीं? जुलाई 2022 से 2024 तक MSP कानून बनाने के लिए पीएम मोदी ने जो कमेटी बनाई थी, उसकी रिपोर्ट आई है या नहीं? देश के कृषि मंत्री ने इस जवाब को नकार दिया. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मोदी सरकार ने संसद में 72 करोड़ अन्नदाता किसान-मजदूर का अपमान किया है"

कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने सदन में क्या कहा? एमएसपी गारंटी (MSP Guarantee Act) के सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान इसकी आत्मा है. किसानों की सेवा करना हमारे लिए भगवान की पूजा करने जैसा है. एमएसपी के लिए जो समिति बनाई गई है. उसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जैसे ही रिपोर्ट आ जाएगी. सरकार उस पर विचार करेगी."

रणदीप सुरजेवाला का सरकार पर निशाना: कृषि मंत्री के इस जवाब पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कृषि मंत्री जलेबी की तरह गोल-मोल जवाब देकर पल्ला झाड़ना चाहते हैं. एक तरह से उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee Act) लागू ना करने की बात कहकर 72 करोड़ अन्नदाताओं और मजदूरों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि आज दिन लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन है.

ये भी पढ़ें- किसानों का विपक्षी सांसदों के आवास पर हल्ला बोल, एमएसपी गारंटी कानून और अन्य मांगों को लेकर लोकसभा में प्राइवेट बिल लाने की मांग - farmers protest

चंडीगढ़/नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र 2024 में शुक्रवार को किसानों का मुद्दा गूंजा. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से एमएसपी गारंटी कानून (Randeep Surjewala on MSP Guarantee Act) को लेकर सवाल पूछा. रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक सरकार ने इस कानून के लिए जलेबी की तरह जवाब देकर मना कर दिया है. ये देश के 72 करोड़ किसान-मजदूरों का अपमान है.

सदन में गूंजा एमएसपी गारंटी कानून का मुद्दा: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा "देश की संसद में सीधा सवाल पूछा गया कि सरकार MSP कानून लाएगी या नहीं? जुलाई 2022 से 2024 तक MSP कानून बनाने के लिए पीएम मोदी ने जो कमेटी बनाई थी, उसकी रिपोर्ट आई है या नहीं? देश के कृषि मंत्री ने इस जवाब को नकार दिया. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मोदी सरकार ने संसद में 72 करोड़ अन्नदाता किसान-मजदूर का अपमान किया है"

कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने सदन में क्या कहा? एमएसपी गारंटी (MSP Guarantee Act) के सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान इसकी आत्मा है. किसानों की सेवा करना हमारे लिए भगवान की पूजा करने जैसा है. एमएसपी के लिए जो समिति बनाई गई है. उसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जैसे ही रिपोर्ट आ जाएगी. सरकार उस पर विचार करेगी."

रणदीप सुरजेवाला का सरकार पर निशाना: कृषि मंत्री के इस जवाब पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कृषि मंत्री जलेबी की तरह गोल-मोल जवाब देकर पल्ला झाड़ना चाहते हैं. एक तरह से उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee Act) लागू ना करने की बात कहकर 72 करोड़ अन्नदाताओं और मजदूरों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि आज दिन लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन है.

ये भी पढ़ें- किसानों का विपक्षी सांसदों के आवास पर हल्ला बोल, एमएसपी गारंटी कानून और अन्य मांगों को लेकर लोकसभा में प्राइवेट बिल लाने की मांग - farmers protest

Last Updated : Jul 26, 2024, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.