रामनगर: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नदी-नाले पर उफान पर हैं. शुक्रवार 13 सितंबर को नैनीताल जिले के रामनगर में स्थिति प्रसिद्ध शक्तिपीठ गर्जिया देवी के कपाट भी बारिश के चलते श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए. कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसीलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने ये फैसला लिया. रामनगर का गिरिजा मंदिर कोसी नदी की दो धाराओं के बीच में है.
बता दें कि बुधवार शाम से ही उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. कोसी नदी भी अपने विकराल रूप में बह रही है. कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है.
नदी का जलस्तर कम होने के बाद ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. बताया जा रहा है कि कोसी नदी का पानी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है. ऐसे में मंदिर समिति और पुजारी की ओर से मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है. भक्त दूर से ही मंदिर के दर्शन कर वापस जा रहे है. कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
पढ़ें--