ETV Bharat / state

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा, रामनगर गर्जिया देवी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए किए गए बंद - Ramnagar Girija Devi temple - RAMNAGAR GIRIJA DEVI TEMPLE

ramnagar girija devi temple nainital, heavy rain in nainital उत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. नदियों का जल स्तर भी बढ़ता जा रहा है. जिससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. वहीं, नैनीताल के रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर के कपाट भी कोसी नदी का जल स्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए.

Etv Bharat
रामनगर गर्जिया देवी मंदिर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 5:30 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नदी-नाले पर उफान पर हैं. शुक्रवार 13 सितंबर को नैनीताल जिले के रामनगर में स्थिति प्रसिद्ध शक्तिपीठ गर्जिया देवी के कपाट भी बारिश के चलते श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए. कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसीलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने ये फैसला लिया. रामनगर का गिरिजा मंदिर कोसी नदी की दो धाराओं के बीच में है.

nainital
कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा (ETV Bharat)

बता दें कि बुधवार शाम से ही उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. कोसी नदी भी अपने विकराल रूप में बह रही है. कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है.

nainital
कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से इलाके को खाली कराया गया. (ETV Bharat)

नदी का जलस्तर कम होने के बाद ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. बताया जा रहा है कि कोसी नदी का पानी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है. ऐसे में मंदिर समिति और पुजारी की ओर से मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है. भक्त दूर से ही मंदिर के दर्शन कर वापस जा रहे है. कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

पढ़ें--

रामनगर: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नदी-नाले पर उफान पर हैं. शुक्रवार 13 सितंबर को नैनीताल जिले के रामनगर में स्थिति प्रसिद्ध शक्तिपीठ गर्जिया देवी के कपाट भी बारिश के चलते श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए. कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसीलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने ये फैसला लिया. रामनगर का गिरिजा मंदिर कोसी नदी की दो धाराओं के बीच में है.

nainital
कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा (ETV Bharat)

बता दें कि बुधवार शाम से ही उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. कोसी नदी भी अपने विकराल रूप में बह रही है. कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है.

nainital
कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से इलाके को खाली कराया गया. (ETV Bharat)

नदी का जलस्तर कम होने के बाद ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. बताया जा रहा है कि कोसी नदी का पानी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है. ऐसे में मंदिर समिति और पुजारी की ओर से मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है. भक्त दूर से ही मंदिर के दर्शन कर वापस जा रहे है. कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.