हरिद्वार: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसको लेकर पूरा देश राममय हो चुका है. धर्मनगरी हरिद्वार भी पूरी तरह से राममय हो चली है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी क्रम में मध्य हरिद्वार में भजन संध्या और रामलीला का मंचन किया गया.
हालांकि रामलीला का मंचन वैसे तो दशहरे के अवसर पर होता है. मगर भगवान राम आ रहे हैं और अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, तो एक बार फिर से रामलीला का मंचन किया गया. रामलीला देखने के लिए जैसे पूरा शहर ही उमड़ पड़ा हो. बड़ी संख्या ने रामभक्त कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने भगवान की लीला का आनंद लिया. मंच पर सीता स्वयंवर आयोजित किया गया. स्वयं जगद्गुरु राजराजेश्वराश्रम ने भी औरों के साथ सीता स्वयंवर को देखा.
आयोजक कन्हैया खेवड़िया का कहना है कि हरिद्वार में रामलीला का आयोजन किया गया है. इस समय पूरे विश्व में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जब हमारे घर में कोई मेहमान आता है, तो हम उसका स्वागत करते हैं. अब तो साक्षात प्रभु श्री राम हमारे अयोध्या में आ रहे हैं. आज जो हरिद्वार में आयोजन किया है उसमें भजन संध्या और रामलीला का मंचन किया है. सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई. समस्त हरिद्वार वासियों को निमंत्रण भेजा है. मौसम खराब होने के बाद भी आप देख सकते हैं कि हजारों की तादाद में यहां पर भक्त पहुंचे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कारोबार में उछाल, हल्द्वानी में छात्रों ने निकाली रामनामी रैली