लाहौल स्पीति: जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मैदान सज चुका है. लाहौल स्पीति विधानसभा सीट पर मुकाबला सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा था. लेकिन डॉ. रामलाल मारकंडा के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. भले ही बीजेपी ने रामलाल मारकंडा को निष्कासित कर दिया हो, लेकिन उसके बाद भी मुश्किलें कम नहीं हो पाई हैं.
डॉ. रामलाल मारकंडा इन दिनों पूरी घाटी का दौरा कर रहे हैं और जगह-जगह अपने लिए समर्थन भी मांग रहे हैं. लाहौल स्पीति में 23 हजार के करीब मतदाता है और ऐसे में अगर तीनों में यह वोट बंटते हैं तो जीत का मार्जिन मात्र कुछ हजार के बीच रह जाएगा. गौर रहे कि कांग्रेस छोड़ने के बाद रवि ठाकुर ने भाजपा का दामन थाम लिया और पार्टी ने उन्हें लाहौल स्पीति से विधानसभा उप चुनाव का टिकट दिया. इससे नाराज मारकंडा बतौर निर्दलीय मैदान में उतर गए.
कांग्रेस भी मारकंडा को अपने साथ शामिल करना चाह रही थी, लेकिन जिला लाहौल स्पीति कांग्रेस ने इसका विरोध किया. अंत में अनुराधा राणा को कांग्रेस का टिकट दिया गया. उसके बाद डॉक्टर रामलाल ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया और नामांकन के दिन भी हजारों की भीड़ के साथ केलांग में शक्ति प्रदर्शन किया था. अब पूर्व मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा लाहौल स्पीति के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का तेजी से दौरा कर रहे हैं और भाजपा से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को भी अपने साथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं.
मारकंडा का कहना है कि मैं लाहौल स्पीति की जनता के हक की आवाज उठाने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. बता दें कि बीते करीब 20 सालों से रामलाल मारकंडा भाजपा से जुड़े हुए हैं. भाजपा में रवि ठाकुर की एंट्री के बाद कुछ कार्यकर्ता भी नाराज चल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उनका समर्थन पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा को मिल सकता है.
वहीं, भाजपा के रवि ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा भी चुनावी मैदान में पूरे दमखम के साथ ताल ठोक रहे हैं. रवि ठाकुर की माता दिवंगत लता ठाकुर के बाद कांग्रेस ने किसी महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. जिला लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा को जिला परिषद अध्यक्षा हैं. कांग्रेस पार्टी ने जिला लाहौल स्पीति विधानसभा चुनाव में 52 साल के बाद महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. अनुराधा राणा युवा नेत्री हैं जो कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अब वोटरों के बीच चुनाव प्रचार में खूब पसीना बहा रही हैं. जहां युवा वोट पर अनुराधा की नजरें हैं. वहीं, महिला वोटरों से भी इनकी काफ़ी आस बंधी हैं.
वहीं, दूसरी और भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर भी चुनावी मैदान में दिन रात एक-एक कर पसीना बहा रहे हैं. कांग्रेस से बागी होने के बाद रवि ठाकुर भाजपा के टिकट पर कांग्रेस की अनुराधा राणा व आज़ाद प्रत्याशी डॉ. रामलाल मारकंडा को टक्कर देने अपने समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में डटे हैं.