ETV Bharat / state

हरिद्वार सीट से टिकट कटने के बाद निशंक ने तोड़ी चुप्पी,  प्रतिक्रिया देते हुए कही ये बड़ी बात - Ramesh Pokhriyal Nishank - RAMESH POKHRIYAL NISHANK

Ramesh Pokhriyal Nishank हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट कटने पर रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा पार्टी ने जो सही समझा वही किया. निशंक ने कहा टिकट के लिए उनका कोई अनुबंध नहीं था.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 10:43 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टिकट ना मिलने पर तोड़ी चुप्पी

श्रीनगरः हरिद्वार लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को इस बार भाजपा हाईकमान ने टिकट नहीं दिया. टिकट कटने पर उन्होंने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा टिकट के लिए उनका कोई अनुबंध नहीं था.

टिकट कटने पर चुप्पी तोड़ते रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने मुझे केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश में मंत्री तक बनाया है. पार्टी ने मेरे साथ कोई अनुबंध नहीं किया था कि मैं आजीवन हरिद्वार से ही लोकसभा चुनाव लडूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो सही समझा वही किया. अब हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत पार्टी के उम्मीदवार हैं. उनके लिए मैं और पार्टी का हर एक कार्यकर्ता कार्य कर रहा है. इसलिए ये कोई ना बोले कि उनका टिकट काटा गया है. पार्टी मेरा उपयोग करना जानती है. पार्टी मेरे अनुभवों का उपयोग करना जानती है और आगे भी करेगी'.

चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत बंपर वोटों से विजय होंगे. भाजपा ने पांचों लोकसभा सीटों पर बेहतरीन कैंडिडेट खड़े किए हैं. सभी प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को जनता तक ले जाने का कार्य करेंगे. उत्तराखंड में विकास की गाथा लिखी जा रही है. गरीब व्यक्ति भी हवाई जहाज की यात्रा कर रहा है. इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि किस तरह देश भर में विकास आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा जीत दर्ज कर रही है. भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी के लिए कार्य करता है. यही भाजपा की जीत का मूल मंत्र होता है. देश की जनता ने मन बना लिया है कि वे नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर नए चेहरों की एंट्री, तीरथ और निशंक का कटा टिकट, ये रही वजहें

पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टिकट ना मिलने पर तोड़ी चुप्पी

श्रीनगरः हरिद्वार लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को इस बार भाजपा हाईकमान ने टिकट नहीं दिया. टिकट कटने पर उन्होंने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा टिकट के लिए उनका कोई अनुबंध नहीं था.

टिकट कटने पर चुप्पी तोड़ते रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने मुझे केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश में मंत्री तक बनाया है. पार्टी ने मेरे साथ कोई अनुबंध नहीं किया था कि मैं आजीवन हरिद्वार से ही लोकसभा चुनाव लडूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो सही समझा वही किया. अब हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत पार्टी के उम्मीदवार हैं. उनके लिए मैं और पार्टी का हर एक कार्यकर्ता कार्य कर रहा है. इसलिए ये कोई ना बोले कि उनका टिकट काटा गया है. पार्टी मेरा उपयोग करना जानती है. पार्टी मेरे अनुभवों का उपयोग करना जानती है और आगे भी करेगी'.

चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत बंपर वोटों से विजय होंगे. भाजपा ने पांचों लोकसभा सीटों पर बेहतरीन कैंडिडेट खड़े किए हैं. सभी प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को जनता तक ले जाने का कार्य करेंगे. उत्तराखंड में विकास की गाथा लिखी जा रही है. गरीब व्यक्ति भी हवाई जहाज की यात्रा कर रहा है. इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि किस तरह देश भर में विकास आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा जीत दर्ज कर रही है. भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी के लिए कार्य करता है. यही भाजपा की जीत का मूल मंत्र होता है. देश की जनता ने मन बना लिया है कि वे नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर नए चेहरों की एंट्री, तीरथ और निशंक का कटा टिकट, ये रही वजहें

Last Updated : Mar 27, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.