रायपुर: अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस मौके पर भगवान राम का ननिहाल भी राममय हो चुका है. बात अगर रायपुर की करें तो यहां भी राम मंदिरों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. हर मंदिर में खास पूजा और कार्यक्रम की तैयारी हो रही है. जहां एक ओर मंदिर प्रबंधन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी ओर भक्त अभी से ही मंदिर में राम नाम का जयकारा लगाना शुरू कर दिए हैं. हर मंदिर में भजन- कीर्तन के साथ राम भक्ति में लीन भक्त नजर आ रहे हैं.
रायपुर में 22 जनवरी को लेकर खास तैयारी: रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सुबह से ही पूजा-पाठ के साथ भजन-कीर्तन रैली सहित अन्य आयोजन किए जा रहे हैं. इस दिन राम मंदिर में संत विजय कौशल भी पहुचेंगे. यहां आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. विजय कौशल 21 जनवरी से 28 जनवरी तक राम कथा करने रायपुर आ रहे हैं. इस दौरान हुए दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज मैदान में राम कथा करेंगे. इस बीच वो 22 जनवरी को वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर भी पहुंचेंगे.
महिला मंडली दिखीं उत्साहित: रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में इन दिनों लगातार भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. मंदिर में कई महिला मंडली भी दर्शन करने पहुंच रही है. इन महिला मंडली से ईटीवी भारत में बातचीत की. बातचीत के दौरान इन महिलाओं में 22 जनवरी को लेकर खासा उत्साह नजर आया. महिलाओं ने बताया कि वो खास तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट करेंगी. साथ ही राम नाम के जयकारे लगाते ये महिला मंडली नजर आईं.