ETV Bharat / state

महंत नृत्यगोपाल दास ने राम मंदिर में महादेव का किया पूजन, निर्माण कार्यों का किया अवलोकन - nritya gopal das visited ramlalaa

राममंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने अयोध्या में राम मंदिर में रामलला का दर्शन किया. साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में महादेव का भी पूजन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 7:15 PM IST

अयोध्या: अयोध्या में राममंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने राम मंदिर पहुंच कर रामलला का दर्शन किया. साथ ही पहली बार महादेव का भी पूजन किया. आपको बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में रामायण से जुड़े अन्य मंदिर और प्राचीन कुबेर टीला का भव्यता दिया गया है. नक्षत्र वाटिका सहित प्राकृतिक वातावरण के रूप में भी क्षेत्र को विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है.


नृत्यगोपाल दास ने निर्माण कार्य का लिया जायजा


महंत नृत्यगोपाल दास के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल के मंजिल और परिसर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दो माह पूरे हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि समय से सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे. आने वाले राम भक्तों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ट्रस्ट कृतसंकल्प है और आज भी भक्तों को दर्शन प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरे मंजिल का कार्य भी साथ-साथ सुचारू रूप से चल रहा है और इंजीनियर अपनी सेवा लगातार दे रहे हैं.


आपको बता दें कि राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद राम जन्मभूमि परिसर के विकास और विस्तार की योजना तैयार की गई थी. जिसके तहत मंदिर के 8 एकड़ में परकोटा के बीच भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है. वहीं, परकोटे में छह अन्य मंदिरों का भी निर्माण किया है. साथ ही ऋषियों और देवी देवताओं के भी मंदिरों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

अयोध्या: अयोध्या में राममंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने राम मंदिर पहुंच कर रामलला का दर्शन किया. साथ ही पहली बार महादेव का भी पूजन किया. आपको बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में रामायण से जुड़े अन्य मंदिर और प्राचीन कुबेर टीला का भव्यता दिया गया है. नक्षत्र वाटिका सहित प्राकृतिक वातावरण के रूप में भी क्षेत्र को विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है.


नृत्यगोपाल दास ने निर्माण कार्य का लिया जायजा


महंत नृत्यगोपाल दास के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल के मंजिल और परिसर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दो माह पूरे हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि समय से सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे. आने वाले राम भक्तों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ट्रस्ट कृतसंकल्प है और आज भी भक्तों को दर्शन प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरे मंजिल का कार्य भी साथ-साथ सुचारू रूप से चल रहा है और इंजीनियर अपनी सेवा लगातार दे रहे हैं.


आपको बता दें कि राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद राम जन्मभूमि परिसर के विकास और विस्तार की योजना तैयार की गई थी. जिसके तहत मंदिर के 8 एकड़ में परकोटा के बीच भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है. वहीं, परकोटे में छह अन्य मंदिरों का भी निर्माण किया है. साथ ही ऋषियों और देवी देवताओं के भी मंदिरों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः रामलला के दर्शन का बना रिकॉर्ड, प्राण प्रतिष्ठा से अब तक 1.12 करोड़ भक्त शीश नवाने पहुंचे

ये भी पढ़ेंः अयोध्या से लखनऊ वापस आईं 50 इलेक्ट्रिक बसें, इन रूटों पर होगा संचालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.