ETV Bharat / state

राममय हुआ देश, अंबाला में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह, दिवाली मनाने की तैयारियों में जुटे रामभक्त - भिवानी में शोभा यात्रा

Ram Mandir Pran Pratistha: कल यानी 22 जनवरी को अयोध्या की तरह ही देश का हर शहर और हर मंदिर सजेगा. देशभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिर और घर में लोग दीपक जलाएंगे और मिठाइयां बांटेंगे इसको लेकर भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. हरियाणा में भी मंदिरों को भव्य तरीकों से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. लोग 22 जनवरी को दीपावली मनाने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.

Ram Mandir Pran Pratistha
Ram Mandir Pran Pratistha
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2024, 7:04 PM IST

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का त्यौहार

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में भी 22 जनवरी को होने वाले उत्सव की तैयारियां पूरे जोरों पर है. पूरा शहर श्री राम जी के झंडों से राममय हो गया है. अंबाला के लोग 22 जनवरी को दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं. लोग इसके लिए श्री राम जी के झंडे खरीद रहे हैं और जलाने के लिए दिए और खाने के लिए मिठाइयां भी खरीदी जा रही है. लोगों कहना है कि दिवाली के तारीख तो आगे पीछे हो सकती है. परंतु ये उत्सव हर साल अब 22 जनवरी को ही मनाया जायेगा.

22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में अंबाला के बब्याल से स्वयं सेवक, विश्व हिंदू परिषद और श्री सनातन धर्म सभा द्वारा भव्य श्रीराम यात्रा निकाली गई. जो बब्याल बस स्टैंड से शुरू हुई और पूरे शहर का भ्रमण कर अंबाला कैंट सनातन धर्म मंदिर तक पहुंची. गृह मंत्री अनिल विज ने श्री राम यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कल अंबाला कैंट सनातन धर्म मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक कई कार्यक्रम किए जायेंगे. शाम को दीपो उत्सव होगा और उसके बाद आतिशबाजी की जाएगी.

वहीं, रविवार को छोटी काशी भिवानी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान हाथों में ध्वज लेकर श्री राम भक्त बाबा जहर गिरी आश्रम से रवाना हुए और शहर के प्रत्येक चौक चौराहा से श्रीराम के ध्वज हाथों में लेकर एवं श्रीराम की जयघोष करते हुए हर बाजार में पहुंचे. इस मौके पर शोभायात्रा को जहर गिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय श्री महंत डा. अशोक गिरी महाराज ने श्री राम ध्वज राम भक्तों के हाथों में थमा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि हर घर में राम की प्रेरणा होनी चाहिए तथा अभिभावक अपने बच्चों में बचपन से श्री राम नाम का पाठ पढ़ाएं. यह सनातन धर्म का सबसे बड़ा संदेश है.

कहते हैं स्वच्छता ईश्वर के समान है. जहां स्वच्छता होती है, वहां ईश्वर का वास होता है. इसलिए हमें अपने घर के अलावा आसपास के सार्वजनिक स्थानों की भी साफ सफाई रखनी चाहिए. इसी कड़ी में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत ग्राम विकास और शिक्षा समिति प्रेमनगर द्वारा रविवार को गांव प्रेम नगर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान कड़ाके की ठंड के बीच भी महिलाओं सहित अन्य ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया तथा भविष्य में अपने आस-पास के साथ गांव को भी स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग देने का संकल्प लिया.

इस मौके पर ग्राम विकास और शिक्षा समिति प्रेमनगर के प्रधान आजाद सिंह ढांडा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चलाया गया यह स्वच्छता अभियान पूरे गांव को स्वच्छ बनाने तक जारी रहेगा. इस मौके पर सरपंच एवं समिति के संस्थापक राजेश कुमार ने स्वच्छता अभियान में श्रमदान करके स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए, ताकि हमारा घर और समाज स्वच्छ हो सके.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: हरियाणा के स्कूलों में हाफ-डे घोषित, नूंह सहित 7 जिलों में अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ में गजब का उत्साह, शुद्ध देसी घी से बन रहा 125 क्विंटल लड्डू का प्रसाद

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का त्यौहार

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में भी 22 जनवरी को होने वाले उत्सव की तैयारियां पूरे जोरों पर है. पूरा शहर श्री राम जी के झंडों से राममय हो गया है. अंबाला के लोग 22 जनवरी को दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं. लोग इसके लिए श्री राम जी के झंडे खरीद रहे हैं और जलाने के लिए दिए और खाने के लिए मिठाइयां भी खरीदी जा रही है. लोगों कहना है कि दिवाली के तारीख तो आगे पीछे हो सकती है. परंतु ये उत्सव हर साल अब 22 जनवरी को ही मनाया जायेगा.

22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में अंबाला के बब्याल से स्वयं सेवक, विश्व हिंदू परिषद और श्री सनातन धर्म सभा द्वारा भव्य श्रीराम यात्रा निकाली गई. जो बब्याल बस स्टैंड से शुरू हुई और पूरे शहर का भ्रमण कर अंबाला कैंट सनातन धर्म मंदिर तक पहुंची. गृह मंत्री अनिल विज ने श्री राम यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कल अंबाला कैंट सनातन धर्म मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक कई कार्यक्रम किए जायेंगे. शाम को दीपो उत्सव होगा और उसके बाद आतिशबाजी की जाएगी.

वहीं, रविवार को छोटी काशी भिवानी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान हाथों में ध्वज लेकर श्री राम भक्त बाबा जहर गिरी आश्रम से रवाना हुए और शहर के प्रत्येक चौक चौराहा से श्रीराम के ध्वज हाथों में लेकर एवं श्रीराम की जयघोष करते हुए हर बाजार में पहुंचे. इस मौके पर शोभायात्रा को जहर गिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय श्री महंत डा. अशोक गिरी महाराज ने श्री राम ध्वज राम भक्तों के हाथों में थमा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि हर घर में राम की प्रेरणा होनी चाहिए तथा अभिभावक अपने बच्चों में बचपन से श्री राम नाम का पाठ पढ़ाएं. यह सनातन धर्म का सबसे बड़ा संदेश है.

कहते हैं स्वच्छता ईश्वर के समान है. जहां स्वच्छता होती है, वहां ईश्वर का वास होता है. इसलिए हमें अपने घर के अलावा आसपास के सार्वजनिक स्थानों की भी साफ सफाई रखनी चाहिए. इसी कड़ी में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत ग्राम विकास और शिक्षा समिति प्रेमनगर द्वारा रविवार को गांव प्रेम नगर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान कड़ाके की ठंड के बीच भी महिलाओं सहित अन्य ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया तथा भविष्य में अपने आस-पास के साथ गांव को भी स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग देने का संकल्प लिया.

इस मौके पर ग्राम विकास और शिक्षा समिति प्रेमनगर के प्रधान आजाद सिंह ढांडा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चलाया गया यह स्वच्छता अभियान पूरे गांव को स्वच्छ बनाने तक जारी रहेगा. इस मौके पर सरपंच एवं समिति के संस्थापक राजेश कुमार ने स्वच्छता अभियान में श्रमदान करके स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए, ताकि हमारा घर और समाज स्वच्छ हो सके.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: हरियाणा के स्कूलों में हाफ-डे घोषित, नूंह सहित 7 जिलों में अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ में गजब का उत्साह, शुद्ध देसी घी से बन रहा 125 क्विंटल लड्डू का प्रसाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.