ETV Bharat / state

राममय हुआ बारां, चरड़ाना राम तलाई को 11 हजार दीपों से सजाया गया - राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा

बारां में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का भारी उत्साह देखने को मिला. कहीं कलश यात्रा तो कहीं भजन संध्या आयोजित की गई. विधायक राधेश्याम बैरवा व उनकी टीम की ओर से सभी मंदिरों का जायजा भी लिया गया.

enthusiasm for the consecration of Ram temple in Baran
बारां में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का भारी उत्साह
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 11:18 AM IST

बारां. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सम्पूर्ण बारां जिले में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सोमवार को दिनभर धार्मिक आयोजनों की धूम रही तो वहीं मन्दिरों में भंडारे चलते रहे. कहीं कलश यात्रा तो कहीं भजन संध्या आयोजित की गई. सोमवार शाम को प्रताप चौक बड़ के बालाजी पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित हुआ.

जिला मुख्यालय ही नहीं बल्कि जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में भी राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का भारी उत्साह देखने को मिला, जिसके चलते गांव-गांव में भंडारे हुए. बारां जिला मुख्यालय पर भी सभी मन्दिरों में भजन कीर्तन व भंडारों का आयोजन हुआ. दिनभर लोग मंदिर दर्शन कर प्रसादी लेते रहे. देवस्थान विभाग की ओर से जिले के 5 मन्दिरों में साज-सज्जा के लिए बजट दिया गया, जिससे मन्दिरों में विद्युत सज्जा कर प्रसाद वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें- गुलाबी नगरी में साकार हुआ अयोध्या सा नजारा, ड्रोन ने आसमान में उकेरे राम, 1.11 लाख दीपकों से हुई आरती

शहर के प्रमुख मंदिर कल्याणराय जी के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा और भजन कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया किया. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री जी महाराज के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की. इस दौरान विधायक राधेश्याम बैरवा व उनकी टीम की ओर से सभी मंदिरों का जायजा भी लिया गया. वहीं, कल्याण राय जी के मंदिर पर चल रहीं सांस्कृतिक संध्या में विधायक बैरवा ने जमकर नृत्य भी किया.

मदन दिलावर का सपना पूरा : अटरू तहसील के ग्राम चरड़ाना में स्थित राम तलाई पर सरपंच कृष्ण मुरारी दिलावर के नेतृत्व में बालाजी विकास समिती की ओर से 11 हजार दीपों से सजावट कर भव्य आतिशबाजी की गई. साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें जिले भर के प्रमुख लोगों ने भाग लिया. यह आयोजन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के 34 वर्ष पूर्व लिए गए संकल्प के पूरा होने की खुशी में किया गया. गौरतलब है कि चरड़ाना मदन दिलावर का पेतृक गांव है और 1990 में उन्होंने राम मंदिर बनने तक माला नहीं पहनने का संकल्प लिया था.

बारां. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सम्पूर्ण बारां जिले में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सोमवार को दिनभर धार्मिक आयोजनों की धूम रही तो वहीं मन्दिरों में भंडारे चलते रहे. कहीं कलश यात्रा तो कहीं भजन संध्या आयोजित की गई. सोमवार शाम को प्रताप चौक बड़ के बालाजी पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित हुआ.

जिला मुख्यालय ही नहीं बल्कि जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में भी राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का भारी उत्साह देखने को मिला, जिसके चलते गांव-गांव में भंडारे हुए. बारां जिला मुख्यालय पर भी सभी मन्दिरों में भजन कीर्तन व भंडारों का आयोजन हुआ. दिनभर लोग मंदिर दर्शन कर प्रसादी लेते रहे. देवस्थान विभाग की ओर से जिले के 5 मन्दिरों में साज-सज्जा के लिए बजट दिया गया, जिससे मन्दिरों में विद्युत सज्जा कर प्रसाद वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें- गुलाबी नगरी में साकार हुआ अयोध्या सा नजारा, ड्रोन ने आसमान में उकेरे राम, 1.11 लाख दीपकों से हुई आरती

शहर के प्रमुख मंदिर कल्याणराय जी के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा और भजन कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया किया. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री जी महाराज के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की. इस दौरान विधायक राधेश्याम बैरवा व उनकी टीम की ओर से सभी मंदिरों का जायजा भी लिया गया. वहीं, कल्याण राय जी के मंदिर पर चल रहीं सांस्कृतिक संध्या में विधायक बैरवा ने जमकर नृत्य भी किया.

मदन दिलावर का सपना पूरा : अटरू तहसील के ग्राम चरड़ाना में स्थित राम तलाई पर सरपंच कृष्ण मुरारी दिलावर के नेतृत्व में बालाजी विकास समिती की ओर से 11 हजार दीपों से सजावट कर भव्य आतिशबाजी की गई. साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें जिले भर के प्रमुख लोगों ने भाग लिया. यह आयोजन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के 34 वर्ष पूर्व लिए गए संकल्प के पूरा होने की खुशी में किया गया. गौरतलब है कि चरड़ाना मदन दिलावर का पेतृक गांव है और 1990 में उन्होंने राम मंदिर बनने तक माला नहीं पहनने का संकल्प लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.