ETV Bharat / state

सोलन में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह, अखंड रामायण पाठ के साथ हवन यज्ञ, कारसेवकों ने याद किए संघर्ष के दिन - Himachal News

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: हिमाचल प्रदेश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह देखा गया. अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. जिसे लेकर प्रदेशभर के मंदिरों में राम भक्त भजन कीर्तन कर रहे हैं. सोलन शहर के मंदिरों में भी हवन यज्ञ किए जा रहे हैं. इसके साथ ही अखंड रामायण पाठ किए जा रहे हैं.

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony
Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 6:47 PM IST

सोलन में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह

सोलन: अयोध्या में आज भव्य समारोह के बीच राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. देशभर में आज उत्सव का माहौल है. हिमाचल प्रदेश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह देखा गया. प्रदेश भर के मंदिरों में लोग रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं और हवन-पूजन कर श्री राम की स्तुति कर रहे हैं. सोलन जिले में भी आज लोग इस कार्यक्रम को त्योहार के रूप में मना रहे हैं. सुबह से ही मंदिरों में राम नाम का भजन-कीर्तन शुरू हो गया है. सोलन में जहां लोगों ने सुबह-सवेरे प्रभात फेरी निकाल कर शहर भर में जय श्री राम के नारे लगाए. वहीं, मंदिरों में भजन कीर्तन किया गया है.

सोलन में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम

समारोह को लेकर 44 जगह लगाई एलईडी: अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को आज जिला सोलन में 44 जगह पर एलईडी के माध्यम से लोगों को दिखाया जा रहा है. सोलन के दुर्गा क्लब स्थित टेनिस ग्राउंड में हवन का आयोजन किया गया. जिसमें शहर वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम को लेकर आज सोलन शहर के सभी मंदिरों को फूल मालाओं के साथ सजाया गया है. जगह-जगह पर आज के कार्यक्रम को लेकर अखंड रामायण पाठ किए जा रहे हैं. वहीं, मंदिरों में राम भक्तों के लिए भंडारों का आयोजन भी किया गया है.

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony
सोलन शहर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अखंड रामायण पाठ

सोलन वासियों में खुशी का माहौल: इस अवसर पर सोलन शहर वासियों का कहना है कि आज का दिन उनके लिए सौभाग्य का दिन है. वे सौभाग्यशाली हैं कि वह इस दिन के साक्षी बने हैं. उनके परिवारों की कई पीढ़ियां आज के इस दिन को देखने के लिए नहीं हैं, लेकिन आने वाली पीढ़ियों के लिए यह दिन हमेशा यादगार रहेगा. इसके लिए आज सोलन शहर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony
सोलन के दुर्गा क्लब स्थित टेनिस ग्राउंड में हवन यज्ञ

कारसेवकों ने याद किया संघर्ष: साल 1991-92 में कारसेवक के रूप में अयोध्या पहुंचे लोगों ने उन क्षणों को याद करते हुए कहा कि उस संघर्ष का फल उन्हें आज मिला है. 500 साल के बाद आज इस भव्य कार्यक्रम को दिवाली त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके सब लोग साक्षी बन रहे हैं. वहीं, आज कई संस्थाओं द्वारा कारसेवकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रखा गया है. शाम के समय में दीपों की रोशनी के साथ सोलन शहर की सजावट की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में हिमाचल की कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से फोटो की शेयर

सोलन में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह

सोलन: अयोध्या में आज भव्य समारोह के बीच राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. देशभर में आज उत्सव का माहौल है. हिमाचल प्रदेश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह देखा गया. प्रदेश भर के मंदिरों में लोग रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं और हवन-पूजन कर श्री राम की स्तुति कर रहे हैं. सोलन जिले में भी आज लोग इस कार्यक्रम को त्योहार के रूप में मना रहे हैं. सुबह से ही मंदिरों में राम नाम का भजन-कीर्तन शुरू हो गया है. सोलन में जहां लोगों ने सुबह-सवेरे प्रभात फेरी निकाल कर शहर भर में जय श्री राम के नारे लगाए. वहीं, मंदिरों में भजन कीर्तन किया गया है.

सोलन में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम

समारोह को लेकर 44 जगह लगाई एलईडी: अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को आज जिला सोलन में 44 जगह पर एलईडी के माध्यम से लोगों को दिखाया जा रहा है. सोलन के दुर्गा क्लब स्थित टेनिस ग्राउंड में हवन का आयोजन किया गया. जिसमें शहर वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम को लेकर आज सोलन शहर के सभी मंदिरों को फूल मालाओं के साथ सजाया गया है. जगह-जगह पर आज के कार्यक्रम को लेकर अखंड रामायण पाठ किए जा रहे हैं. वहीं, मंदिरों में राम भक्तों के लिए भंडारों का आयोजन भी किया गया है.

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony
सोलन शहर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अखंड रामायण पाठ

सोलन वासियों में खुशी का माहौल: इस अवसर पर सोलन शहर वासियों का कहना है कि आज का दिन उनके लिए सौभाग्य का दिन है. वे सौभाग्यशाली हैं कि वह इस दिन के साक्षी बने हैं. उनके परिवारों की कई पीढ़ियां आज के इस दिन को देखने के लिए नहीं हैं, लेकिन आने वाली पीढ़ियों के लिए यह दिन हमेशा यादगार रहेगा. इसके लिए आज सोलन शहर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony
सोलन के दुर्गा क्लब स्थित टेनिस ग्राउंड में हवन यज्ञ

कारसेवकों ने याद किया संघर्ष: साल 1991-92 में कारसेवक के रूप में अयोध्या पहुंचे लोगों ने उन क्षणों को याद करते हुए कहा कि उस संघर्ष का फल उन्हें आज मिला है. 500 साल के बाद आज इस भव्य कार्यक्रम को दिवाली त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके सब लोग साक्षी बन रहे हैं. वहीं, आज कई संस्थाओं द्वारा कारसेवकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रखा गया है. शाम के समय में दीपों की रोशनी के साथ सोलन शहर की सजावट की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में हिमाचल की कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से फोटो की शेयर

Last Updated : Jan 22, 2024, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.