अयोध्या : भगवान श्रीरामलला के दर्शन के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. राम मंदिर और हनुमान गढ़ी पर दर्शन करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रृंगार हॉट बैरियर से लेकर हनुमानगढ़ी प्रवेश द्वार तक टेंट लगाने, कारपेट बिछाने, शीतल पेयजल सुविधा की मांग की गई है. जिसको लेकर हनुमान गढ़ी में शुक्रवार को संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजयदास महाराज, नगर निगम महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी और पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की.
महंत संजय दास महाराज ने बताया कि हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने राम भक्तों की बड़ी संख्या में लंबी कतार लगी रहती है. यहां पर श्रद्धालु गर्मी से हाल बेहाल होकर परेशान दिखते हैं. उन्होंने एक सप्ताह के भीतर ही टेंट लगाने, कारपेट बिछाने, शीतल पेयजल की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि अगर सुविधा नहीं होगी तो संतों की बड़ी बैठक बुलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि डीएम और कमिश्नर से भी वार्ता की गई है, जिसमें श्रृंगार हॉट बैरियर से लेकर हनुमान गढ़ी प्रवेश द्वार तक श्रद्धालु आ रहे हैं. उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उनके लिए स्थान स्थान पर पेयजल के इंतजाम हों, 24 घंटे एक एंबुलेंस की तैनाती रहे. एक स्थाई चिकित्सालय भी खोला जाए. जिसमें चिकित्सकों की नियुक्ति हो. बैठक में निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरलीदास, महंत माधव दास रामायणी, महंत बलरामदास, महंत सत्यदेव दास, पुजारी हेमंत दास, पहलवान मनीरामदास, अभिषेक दास समेत सीओ अयोध्या आशुतोष मिश्रा व अन्य मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : यूपी में होली 2024 की धूम; रामलला के दरबार में पुजारी और भक्तों ने उड़ाया अबीर-गुलाल - Holi 2024 Celebration