ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पंचकूला में राम कथा, 31 किलो का केक काटकर भजनों पर झूमे श्रद्धालु - Ram Setu in Govan

Ram Katha in Panchkula: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर देश भर में उत्सव मनाया जा रहा है. हरियाणा के पंचकूला गोवन में भी इस पावन अवसर पर राम भक्तों ने राम कथा सुनी. इस दौरान 31 किलो का केक काटकर श्रद्धालु राम भजनों पर झूमते नजर आए.

Ram Katha in Panchkula
पंचकूला में राम भक्तों ने सुनी राम कथा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2024, 9:20 AM IST

पंचकूला में रामकथा

चंडीगढ़: अयोध्या राम मंदिर में करीब 500 वर्षों के बाद सोमवार, 22 जनवरी को रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर देश भर में उत्सव मनाया गया. लोगों ने जगह-जगह जन सेवा के लिए भंडारे का आयोजन किया. इस खास उत्सव पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की. इसी तरह पंचकूला की विभिन्न जगहों पर लोगों ने अपने तरीके से कार्यक्रम आयोजित कर अपनी खुशी जाहिर की. पंचकूला सेक्टर- 23 घग्गर नदी के नजदीक करीब 6 एकड़ में बने गोवन/गोधाम में भी श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम कथा का आयोजन किया गया.

करनाल की कथा वाचक अंजली ने सुनाई राम कथा: श्री राम मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर पंचकूला सेक्टर-23 स्थित गोवन में करनाल के गांव घरौंडा की रहने वाली कथा वाचक अंजली आर्या ने राम कथा सुनाई. उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे गौ भक्तों और राम भक्तों को मर्यादा पुरुषोत्तम करुणानिधि श्रीराम के जीवन बारे बताते हुए उनसे सीख लेकर उनके पदचिन्हों पर चलकर अपने जीवन को साकार बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि विश्व में एक ही ऐसा देश है, जिसके पीछे मां शब्द लगता है और वह है भारत मां. उन्होंने कहा कि वर्षों का कलंक अब धुल चुका है. अंजली आर्य ने कहा कि राम देश भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लिए एक आदर्श हैं, संबंधों के रूप में, एक राजा के रूप में. उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद पूर्वजों के तप से, संतों के प्रताप से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ इच्छा शक्ति से यह कार्य सफल हो सका है.

अयोध्या से राम नाम लिखी 400 ईंट समेत पांच प्रतीक लाए गए: गोवन की प्रबंधकीय टीम के सदस्य राकेश अग्रवाल ने बताया कि श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में अयोध्या से राम नाम लिखी 400 ईंट लाई गई हैं. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को गोवन आने वाले उन सभी लोगों को राम नाम लिखी एक-एक ईंट दी जा रही है, जो अपने घर निर्माण कर रहे हैं. राकेश अग्रवाल ने बताया कि राम नाम लिखी ईंटों के अलावा अयोध्या से हनुमान ध्वज समेत कुल 5 प्रतीकात्मक चीजें लाई गई हैं और उन्हें जन सेवा में समर्पित किया गया है.

31 KG का केक काटकर मनाया गया श्री राम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव: गोवन की प्रबंधकीय टीम और कथावाचक अंजली आर्या द्वारा आज गोवन में विशेष रूप से लाए गए 31 किलो का केक काटकर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का आनंद लिया गया. राम कथा सुन रहे सभी श्रद्धालुओं और गौ सेवकों और राम भक्तों ने कथा के दौरान राम भजनों पर नाच-नाच कर अपनी खुशी जाहिर की.

गोवन में बनाया गया है रामसेतु: गोवन की प्रबंधकीय टीम द्वारा मिट्टी को दरकने से बचाने के लिए एक कतार में लगे बड़े-बड़े पत्थरों को रंग रोगन कर उसे रामसेतु का नाम दिया गया है. गोवन में अयोध्या से लाई गई सभी प्रतीकात्मक वस्तुओं के साथ वह सभी प्रबंध किए गए हैं, जिससे गोभक्त और राम भक्त भगवान को अपने समीप महसूस कर सकें.

ये भी पढ़ें: किसी के घर जन्मे 'राम' तो किसी के घर जन्मी 'सीता', महिलाओं ने डिलीवरी के लिए चुना था 22 जनवरी 2024 का खास दिन

ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर हरियाणा में भी मनाया गया जश्न, कहीं डीजे की धुन पर लगे नारे, तो कहीं भंडारे का आयोजन

पंचकूला में रामकथा

चंडीगढ़: अयोध्या राम मंदिर में करीब 500 वर्षों के बाद सोमवार, 22 जनवरी को रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर देश भर में उत्सव मनाया गया. लोगों ने जगह-जगह जन सेवा के लिए भंडारे का आयोजन किया. इस खास उत्सव पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की. इसी तरह पंचकूला की विभिन्न जगहों पर लोगों ने अपने तरीके से कार्यक्रम आयोजित कर अपनी खुशी जाहिर की. पंचकूला सेक्टर- 23 घग्गर नदी के नजदीक करीब 6 एकड़ में बने गोवन/गोधाम में भी श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम कथा का आयोजन किया गया.

करनाल की कथा वाचक अंजली ने सुनाई राम कथा: श्री राम मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर पंचकूला सेक्टर-23 स्थित गोवन में करनाल के गांव घरौंडा की रहने वाली कथा वाचक अंजली आर्या ने राम कथा सुनाई. उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे गौ भक्तों और राम भक्तों को मर्यादा पुरुषोत्तम करुणानिधि श्रीराम के जीवन बारे बताते हुए उनसे सीख लेकर उनके पदचिन्हों पर चलकर अपने जीवन को साकार बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि विश्व में एक ही ऐसा देश है, जिसके पीछे मां शब्द लगता है और वह है भारत मां. उन्होंने कहा कि वर्षों का कलंक अब धुल चुका है. अंजली आर्य ने कहा कि राम देश भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लिए एक आदर्श हैं, संबंधों के रूप में, एक राजा के रूप में. उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद पूर्वजों के तप से, संतों के प्रताप से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ इच्छा शक्ति से यह कार्य सफल हो सका है.

अयोध्या से राम नाम लिखी 400 ईंट समेत पांच प्रतीक लाए गए: गोवन की प्रबंधकीय टीम के सदस्य राकेश अग्रवाल ने बताया कि श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में अयोध्या से राम नाम लिखी 400 ईंट लाई गई हैं. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को गोवन आने वाले उन सभी लोगों को राम नाम लिखी एक-एक ईंट दी जा रही है, जो अपने घर निर्माण कर रहे हैं. राकेश अग्रवाल ने बताया कि राम नाम लिखी ईंटों के अलावा अयोध्या से हनुमान ध्वज समेत कुल 5 प्रतीकात्मक चीजें लाई गई हैं और उन्हें जन सेवा में समर्पित किया गया है.

31 KG का केक काटकर मनाया गया श्री राम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव: गोवन की प्रबंधकीय टीम और कथावाचक अंजली आर्या द्वारा आज गोवन में विशेष रूप से लाए गए 31 किलो का केक काटकर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का आनंद लिया गया. राम कथा सुन रहे सभी श्रद्धालुओं और गौ सेवकों और राम भक्तों ने कथा के दौरान राम भजनों पर नाच-नाच कर अपनी खुशी जाहिर की.

गोवन में बनाया गया है रामसेतु: गोवन की प्रबंधकीय टीम द्वारा मिट्टी को दरकने से बचाने के लिए एक कतार में लगे बड़े-बड़े पत्थरों को रंग रोगन कर उसे रामसेतु का नाम दिया गया है. गोवन में अयोध्या से लाई गई सभी प्रतीकात्मक वस्तुओं के साथ वह सभी प्रबंध किए गए हैं, जिससे गोभक्त और राम भक्त भगवान को अपने समीप महसूस कर सकें.

ये भी पढ़ें: किसी के घर जन्मे 'राम' तो किसी के घर जन्मी 'सीता', महिलाओं ने डिलीवरी के लिए चुना था 22 जनवरी 2024 का खास दिन

ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर हरियाणा में भी मनाया गया जश्न, कहीं डीजे की धुन पर लगे नारे, तो कहीं भंडारे का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.