ETV Bharat / state

"सालों तक होलीलॉज में चुगते थे, अब नादौन में चुग रहे हैं", राकेश जम्वाल ने जगत सिंह नेगी पर साधा निशाना - Rakesh Jamwal PC - RAKESH JAMWAL PC

Rakesh Jamwal Targets Jagat Singh Negi: प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने प्रदेश राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी पर निशाना साधते हुए जोरदार हमला बोला. जगत सिहं नेगी के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी पर राकेश जम्वाल ने पलटवार किया.

Rakesh Jamwal Targets Jagat Singh Negi
राकेश जम्वाल ने जगत सिंह नेगी पर साधा निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 7:53 PM IST

राकेश जम्वाल, मुख्य प्रवक्ता, प्रदेश भाजपा (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के चलते भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कंगना रनौत पर दिए कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान पर राकेश जम्वाल ने पलटवार किया है. प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने जगत सिंह नेगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस तरह की बयानबाजी करके अपनी मानसिकता को दर्शाया है.

राकेश जम्वाल ने नेगी पर साधा निशाना

रविवार को सुंदरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश जम्वाल ने कहा अगर भाजपा ने बोलना शुरू किया तो कांग्रेस के मित्रों का क्या होगा? बता दें कि प्रदेश के बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणियों से सूबे की राजनीति में बवाल मच गया है. राकेश जम्वाल ने राजस्व मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जगत सिंह नेगी लंबे समय तक होलीलॉज में चुगते रहे हैं और अभी नादौन में चुग रहे हैं. इस कारण इस स्तर पर जगत सिंह नेगी की जुबान फिसल रही है. इस प्रकार की बयानबाजी से संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपनी मानसिकता को दर्शाया है. राकेश जम्वाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का सौभाग्य है कि वो भगवान शिव और राम के आसपास ही रहते हैं.

'कंगना के प्रति टिप्पणी राक्षसी सोच की प्रतीक'

राकेश जम्वाल ने कहा कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी करने से महिलाओं के प्रति राक्षसी सोच सामने आ गई है. इससे उन्होंने माताओं और बहनों को उनके देखने के नजरिए को दर्शाया है, लेकिन नारी शक्ति का अपमान दुर्गा का अपमान है. कांग्रेस के नेताओं को होश करनी चाहिए और संवैधानिक पद पर बैठे हुए नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणियां करना हिमाचल प्रदेश की संस्कृति नहीं है.

ये भी पढे़ं: रैली में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बागियों पर निशाना, कहा- सम्मान के नहीं, ब्रीफकेस में रखे सामान के भूखे थे दागी

ये भी पढे़ं: मंच पर मेकअप के साथ दिखती हैं कंगना, सुबह बिना Makeup के देख लें तो कोई नहीं जाएगा उन्हें देखने: जगत सिंह नेगी

राकेश जम्वाल, मुख्य प्रवक्ता, प्रदेश भाजपा (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के चलते भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कंगना रनौत पर दिए कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान पर राकेश जम्वाल ने पलटवार किया है. प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने जगत सिंह नेगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस तरह की बयानबाजी करके अपनी मानसिकता को दर्शाया है.

राकेश जम्वाल ने नेगी पर साधा निशाना

रविवार को सुंदरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश जम्वाल ने कहा अगर भाजपा ने बोलना शुरू किया तो कांग्रेस के मित्रों का क्या होगा? बता दें कि प्रदेश के बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणियों से सूबे की राजनीति में बवाल मच गया है. राकेश जम्वाल ने राजस्व मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जगत सिंह नेगी लंबे समय तक होलीलॉज में चुगते रहे हैं और अभी नादौन में चुग रहे हैं. इस कारण इस स्तर पर जगत सिंह नेगी की जुबान फिसल रही है. इस प्रकार की बयानबाजी से संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपनी मानसिकता को दर्शाया है. राकेश जम्वाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का सौभाग्य है कि वो भगवान शिव और राम के आसपास ही रहते हैं.

'कंगना के प्रति टिप्पणी राक्षसी सोच की प्रतीक'

राकेश जम्वाल ने कहा कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी करने से महिलाओं के प्रति राक्षसी सोच सामने आ गई है. इससे उन्होंने माताओं और बहनों को उनके देखने के नजरिए को दर्शाया है, लेकिन नारी शक्ति का अपमान दुर्गा का अपमान है. कांग्रेस के नेताओं को होश करनी चाहिए और संवैधानिक पद पर बैठे हुए नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणियां करना हिमाचल प्रदेश की संस्कृति नहीं है.

ये भी पढे़ं: रैली में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बागियों पर निशाना, कहा- सम्मान के नहीं, ब्रीफकेस में रखे सामान के भूखे थे दागी

ये भी पढे़ं: मंच पर मेकअप के साथ दिखती हैं कंगना, सुबह बिना Makeup के देख लें तो कोई नहीं जाएगा उन्हें देखने: जगत सिंह नेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.