नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों का लगातार बढ़ना जारी है. सितंबर के महीने में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं. इस बीच राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी खुद के डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. स्वाति ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे पिछले एक हफ़्ते से 103 डिग्री तक बुख़ार आ रहा है. टेस्ट कराया तो पता चला डेंगू है. दिल्ली में इस हफ़्ते ही डेंगू के 300 से ज़्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़े डेंगू के मरीज, प्लेटलेट्स की बढ़ी डिमांड
हर साल की तरह इस बार भी एमसीडी इस बीमारी की रोकथाम करने में पूरी तरह असमर्थ रही है. जगह-जगह पानी भरा हुआ है, गंदगी है. मैं सबसे आग्रह करती हूँ कि इस बीमारी से बचने के लिए हर संभव प्रयास खुद ही करें. एमसीडी से कोई आशा मत रखें. बता दें कि दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार सितंबर माह में अभी तक डेंगू के कुल 700 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. सितंबर महीने में हुई लगातार बारिश के कारण डेंगू के मामलों में तेजी आई है. पिछले सप्ताह तक दिल्ली में डेंगू के 651 मरीज मिले थे.
मुझे पिछले एक हफ़्ते से 103 डिग्री बुख़ार तक आ रहा है। टेस्ट कराया तो पता चला डेंगू है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 30, 2024
दिल्ली में इस हफ़्ते में ही 300 से ज़्यादा केस डेंगू के रिपोर्ट हुए है। हर साल कि तरह इस बार भी MCD इस बीमारी कि रोकथाम करने में पूरी तरह असमर्थ रही है। जगह जगह पानी भरा हुआ है, गंदगी है।…
जनवरी से लेकर अभी तक डेंगू के 1200 से ज्यादा मरीज मिले
अगर जनवरी से लेकर अब तक राजधानी दिल्ली में आए डेंगू के मामलों की बात करें तो कुल 1229 डेंगू के मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं, एमसीडी के आंकड़ों के अनुसार इस सीजन में डेंगू से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. जबकि सफदरजंग और लोकनायक अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है. पिछले सप्ताह डेंगू के 296 मामले सामने आए थे. अगर पिछले सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो डेंगू के सबसे अधिक मामले एमसीडी के 4 जोन में सामने आए थे. एमसीडी ने इस साल डेंगू की रोकथाम के लिए जनवरी से अब तक दिल्ली में 9 लाख घरों का सर्वे किया है. इस दौरान 19000 से अधिक घरों में अभी तक डेंगू का लार्वा मिला है. इनमें से अभी तक एमसीडी ने साढ़े आठ हजार से ज्यादा घरों को नोटिस दिए हैं और 3330 से ज्यादा घरों के चालान काटे हैं.
ये भी पढ़ें: GOOD NEWS! देश में जल्द आने वाली है डेंगू की वैक्सीन, RML हॉस्पिटल में ट्रायल शुरू