हमीरपुर: भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने एक बार फिर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा प्रदेश की जनता झूठ पर स्थापित कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बाहर करने जा रही है. लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में हार की डर से घबराकर मुख्यमंत्री आए दिन अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
राजेंद्र राणा ने कहा, "आज सभी पूर्व विधायक और निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के माध्यम से आज मुख्यमंत्री को नोटिस भी भेज दिए जाएंगे. सीएम सुक्खू विधायकों की खरीद फरोख्त की बात कर रहे हैं. अगर उनके पास कोई सबूत है तो वह अब उसे न्यायालय में पेश करें.
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुठेडा पंचायत में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने शिरकत की. इस अवसर पर सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी राजेंद्र राणा भी मौजूद रहे. इस दौरान दोनों ने पार्टी स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
वहीं, इस दौरान इंदु गोस्वामी ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, देश की जनता पिछले 55 सालों से कांग्रेस के चाल और चरित्र को अच्छी तरह से जानती है. अगर उनका काम करने का तरीका सही होता तो प्रदेश के 9 विधायक भाजपा में शामिल नहीं होते.
इंदु गोस्वामी ने कहा, "खरीद फरोख्त का काम कांग्रेस पूर्व में भी करती आई है. मुख्यमंत्री जो आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं, वह केवल कांग्रेस के पूर्व चरित्र को ही दर्शा रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस पार्टी पूर्व में झूठ और छल की राजनीति करती आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबको साथ लेकर चलने का काम करते हैं और इसी संकल्प को लेकर भाजपा प्रदेश में भी काम करती है. प्रदेश में विधानसभा के छह सीटों पर उपचुनाव के अलावा लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर वो कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगी.
ये भी पढ़ें: "हिमाचल फॉर सेल के नारे को बढ़ावा दे रही सुक्खू सरकार, ADB प्रोजेक्ट में प्राइवेट इन्वेस्टर का क्या काम"