ETV Bharat / state

हरियाणा BJP में किसे मिलेगा राज्यसभा का टिकट? लिस्ट में इन दिग्गज नेताओं का नाम, चुनाव को लेकर लॉबिंग जारी - RAJYA SABHA ELECTION IN HARYANA

Rajya Sabha election in Haryana: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी नेताओं ने लॉबिंग शुरू कर दी है. जानें लिस्ट में कौन आगे है.

Rajya Sabha election in Haryana
Rajya Sabha election in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 27, 2024, 1:50 PM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव, स्पीकर चुनाव और डिप्टी स्पीकर चुनाव के बाद एक बार फिर से सूबे में चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हरियाणा की एक सीट पर राज्यसभा चुनाव होना है. जिसके लिए लॉबिंग शुरू हो गई है. कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देकर इसराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर अब चुनाव होना है.

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव: इस चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार कौन होगा. इसके लिए लॉबिंग शुरू हो गई है. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों में कुलदीप बिश्नोई का नाम सबसे आगे चल रहा है. वो दिल्ली में आलाकमान से बैठक भी कर चुके हैं. हरियाणा के सीएम नायब सैनी से भी वो मुलाकात कर चुके हैं. माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उन्हें उम्मीदवार बना सकती है.

बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में कौन? इस लिस्ट में दूसरा नाम नलवा से बीजेपी विधायक रणधीर पनिहार का है. वो भी सीएम नायब सैनी से मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली, पूर्व सांसद संजय भाटिया का नाम भी सामने आ रहा है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने संजय भाटिया की जगह मनोहर लाल को टिकट दिया था. नायब सैनी सरकार के शपथ ग्रहण की जिम्मेदारी बीजेपी ने संजय भाटिया को सौंपी.

इन नेताओं का नाम भी शामिल: मोहन लाल बड़ौली के अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी ने तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की है. ऐसे में पार्टी उनको राज्यसभा भेज कर सम्मानित कर सकती है. इसके अलावा राज्यसभा चुनाव के लिए रामबिलास शर्मा, ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के नाम भी चर्चा में है.

ये भी पढ़ें- दिवाली के बाद होगा अधिकारियों पर एक्शन? चुनाव में कांग्रेस का साथ देने का आरोप, तैयार की जा रही सूची

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव, स्पीकर चुनाव और डिप्टी स्पीकर चुनाव के बाद एक बार फिर से सूबे में चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हरियाणा की एक सीट पर राज्यसभा चुनाव होना है. जिसके लिए लॉबिंग शुरू हो गई है. कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देकर इसराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर अब चुनाव होना है.

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव: इस चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार कौन होगा. इसके लिए लॉबिंग शुरू हो गई है. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों में कुलदीप बिश्नोई का नाम सबसे आगे चल रहा है. वो दिल्ली में आलाकमान से बैठक भी कर चुके हैं. हरियाणा के सीएम नायब सैनी से भी वो मुलाकात कर चुके हैं. माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उन्हें उम्मीदवार बना सकती है.

बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में कौन? इस लिस्ट में दूसरा नाम नलवा से बीजेपी विधायक रणधीर पनिहार का है. वो भी सीएम नायब सैनी से मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली, पूर्व सांसद संजय भाटिया का नाम भी सामने आ रहा है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने संजय भाटिया की जगह मनोहर लाल को टिकट दिया था. नायब सैनी सरकार के शपथ ग्रहण की जिम्मेदारी बीजेपी ने संजय भाटिया को सौंपी.

इन नेताओं का नाम भी शामिल: मोहन लाल बड़ौली के अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी ने तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की है. ऐसे में पार्टी उनको राज्यसभा भेज कर सम्मानित कर सकती है. इसके अलावा राज्यसभा चुनाव के लिए रामबिलास शर्मा, ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के नाम भी चर्चा में है.

ये भी पढ़ें- दिवाली के बाद होगा अधिकारियों पर एक्शन? चुनाव में कांग्रेस का साथ देने का आरोप, तैयार की जा रही सूची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.