लखनऊ: क्राइस्ट चर्च कॉलेज में सिख समाज की ओर से गुरुवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शामिल सिख समाज के शिक्षाविद, एडवोकेट्स, डॉक्टर, इंडस्ट्रियलिस्ट एवं अन्य वर्गों के प्रबुद्ध लोगों के साथ रक्षामंत्री ने सीधा संवाद किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने अल्पसंखयक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह का शुक्रिया करते हुए सिख समाज के योगदान को याद किया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि इस देश की एकता और अखंडता को बचाने के लिए सिख समुदाय बहुत बड़ा योगदान है. सिख समाज ने काफी त्रासदी झेली है, इसके बावजूद मजबूती से खड़ा है. देश में जितने भी प्रधानमंत्री रहे, सभी ने देश के लिए कुछ न कुछ ज़रूर किया है. लेकिन प्रधानमंत्री ने मोदी की सरकार में बहुत तेज़ी से विकास कार्य हुए हैं. विश्व में भारत का गौरव बढ़ा है, खास पहचान बनी है. आज भारत जब कुछ बोलता है तो पूरी दुनिया कान खोल कर सुनती है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि 2027 तक भारत की अर्थ व्यवस्था तीसरे नंबर पर होगी. मोदी के आने के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं. सरकार बनने की पहली कैबिनेट मीटिंग में नई योजनाओं की शुरुआत हो जायेगी. हम लोग एक विजन लेकर चले हैं. राजनीति सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं देश बनाने के लिए होनी चाहिए. कामयाबी और नाकामयाबी ऊपरवाले के पास है. रक्षा मंत्री ने कहा कि, विरोधियों से कहना चाहूंगा कि सच बोल कर राजनीति करें. विरोधी कहते हैं कि हम लोग संविधान बदल देंगे, संविधान बदलने का काम तो कांग्रेस ने किया है.
साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह सेवा समिति के सचिव एवं उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह एडवोकेट ने बताया कि राजनाथ सिंह ने लखनऊ को बहुत सी सौगातें दीं हैं. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने कार्यकर्ताओं से चुनाव पर चर्चा भी की.