रोहतक: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर रोहतक में शुक्रवार को बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम नायब सैनी समेत भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे. नेताओं ने जनता को संबोधित करने के बाद शक्ति प्रदर्शन भी किया. जिसमें सूबे के सीएम नायब सैनी ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए.
राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर निशाना: इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी देश को हिंदू मुसलमान में बांटना चाहती है. लेकिन बीजेपी धर्म की राजनीति नहीं करती. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस को अब भंग कर देना चाहिए. लेकिन कांग्रेस वालों ने उनकी बात को नहीं माना, आज सभी मिलकर उनकी बात को पूरा करें.
राहुल गांधी पर तीखा प्रहार: वहीं, राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं रही और अब वह अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार भी राहुल गांधी ने बीजेपी के डर के कारण वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. अगर इसी तरह राहुल गांधी रण छोड़ते रहे तो कहीं उनका नाम ही न बदल जाए.
कांग्रेस पर सीएम नायब सैनी: रोहतक में नायब सैनी ने भी कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार और खाली घोषणाएं होती थी. कांग्रेस के शासनकाल के समय दंगे होते थे और डराकर वोट हासिल किए जाते थे. हरियाणा का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश की नौकरियों को लेकर बोली लगाई जाती थी. लेकिन आज युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी मिल रही है.