ETV Bharat / state

राजनांदगांव में असिस्टेंट ऑडिटर ने की दफ्तर में खुदकुशी, दफ्तर में मचा हड़कंप - Assistant auditor suicide

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 10, 2024, 9:39 PM IST

राजनांदगांव में असिस्टेंट ऑडिटर ने दफ्तर में खुदकुशी कर ली. कर्मचारी का शव क्षेत्रीय उपसंचालक कार्यालय से मिला है. आत्महत्या की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

Basantpur police station
दफ्तर में खुदकुशी (ETV Bharat)
दफ्तर में खुदकुशी (ETV Bharat)

राजनांदगांव: शहर का पॉश इलाके में बने छत्तीसगढ़ राज्य लेखा संपरीक्षा दफ्तर में असिस्टेंट ऑडिटर ने खुदकुशी कर ली. दफ्तर के कमरे से कर्मचारी का शव बरामद हुआ है. पुलिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस को ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर कर्मचारी ने जान क्यों दी. पुलिस का कहना है कि जैसे ही परिवार वाले हादसे से थोड़ा उबरते हैं तो उनसे बातचीत की जाएगी. मृतक कर्मचारी का नाम भिनेंद्र कुमार था.

कर्मचारी की मौत से हड़कंप: दफ्तर के कर्मचारी आज सुबह जब कार्यालय पहुंचे तो देखा का भिनेंद्र कुमार का शव कमरे में पड़ा है. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मामला खुदकुशी का ही है.

हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. मृतक कर्मचारी भिनेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ राज्य लेखा संपरीक्षा के कार्यालय में असिस्टेंट ऑडिटर के पद पर तैनात था. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. जैसे ही परिवार वाले बात करने की स्थिति में आते हैं पूछताछ की जाएगी. - पुष्पेंद्र नायक,सीएसपी, राजनांदगांव

पुलिस को नहीं मिला मौके से कोई सुसाइड नोट: कर्मचारी की मौत से बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस जल्द ही परिवार वालों से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर क्यों भिनेंद्र कुमार ने जान दी. कर्चमारी की मौत से दफ्तर के लोग भी सदमें हैं. उम्मीद है कि पुलिस जांच के दौरान दफ्तर में काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ करे. फिलहाल खुदकुशी की वजह का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है.

40 साल बाद पकड़ में आया 'दाऊद', आगरा से हुई गिरफ्तारी - fugitive arrested in rape case
छत्तीसगढ़ में 753 दुष्कर्म पीड़ितों को मुआवजे का इंतजार, हाई कोर्ट में जानकारी आई सामने, स्टेट लीगल अथॉरिटी ने दी रिपोर्ट - Chhattisgarh High Court
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा अपराध, जीपीएम में रेप के आरोपी पकड़ाए, भिलाई में चोर और ठग सक्रिय - Chhattisgarh Crime News

दफ्तर में खुदकुशी (ETV Bharat)

राजनांदगांव: शहर का पॉश इलाके में बने छत्तीसगढ़ राज्य लेखा संपरीक्षा दफ्तर में असिस्टेंट ऑडिटर ने खुदकुशी कर ली. दफ्तर के कमरे से कर्मचारी का शव बरामद हुआ है. पुलिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस को ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर कर्मचारी ने जान क्यों दी. पुलिस का कहना है कि जैसे ही परिवार वाले हादसे से थोड़ा उबरते हैं तो उनसे बातचीत की जाएगी. मृतक कर्मचारी का नाम भिनेंद्र कुमार था.

कर्मचारी की मौत से हड़कंप: दफ्तर के कर्मचारी आज सुबह जब कार्यालय पहुंचे तो देखा का भिनेंद्र कुमार का शव कमरे में पड़ा है. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मामला खुदकुशी का ही है.

हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. मृतक कर्मचारी भिनेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ राज्य लेखा संपरीक्षा के कार्यालय में असिस्टेंट ऑडिटर के पद पर तैनात था. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. जैसे ही परिवार वाले बात करने की स्थिति में आते हैं पूछताछ की जाएगी. - पुष्पेंद्र नायक,सीएसपी, राजनांदगांव

पुलिस को नहीं मिला मौके से कोई सुसाइड नोट: कर्मचारी की मौत से बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस जल्द ही परिवार वालों से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर क्यों भिनेंद्र कुमार ने जान दी. कर्चमारी की मौत से दफ्तर के लोग भी सदमें हैं. उम्मीद है कि पुलिस जांच के दौरान दफ्तर में काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ करे. फिलहाल खुदकुशी की वजह का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है.

40 साल बाद पकड़ में आया 'दाऊद', आगरा से हुई गिरफ्तारी - fugitive arrested in rape case
छत्तीसगढ़ में 753 दुष्कर्म पीड़ितों को मुआवजे का इंतजार, हाई कोर्ट में जानकारी आई सामने, स्टेट लीगल अथॉरिटी ने दी रिपोर्ट - Chhattisgarh High Court
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा अपराध, जीपीएम में रेप के आरोपी पकड़ाए, भिलाई में चोर और ठग सक्रिय - Chhattisgarh Crime News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.