हमीरपुर: अयोग्य करार दिए गए कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है. इसके अलावा चिट्ठी के माध्यम से राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा को भी अज्ञात लोगों ने धमकी दी है. धमकी भरा यह पत्र राजेंद्र राणा के कार्यालय में आया है. जबकि अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार शाम अभिषेक राणा को फोन कर धमकाया है. अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कहा कि बाप-बेटा सुधर जाओ, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ. 26 सेकंड की फोन कॉल में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति ने अभिषेक को कहा कि आप जो कर रहे हो, वह सही नहीं है?
अभिषेक राणा ने कहा उन्होंने थाना सुजानपुर में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर उनसे बदतमीजी से बात की और धमकी देते हुए कहा कि इसे अंतिम चेतावनी समझो, नहीं तो आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. उन्होंने बताया कि देर शाम विधायक राजेंद्र राणा के कार्यालय में भी एक पत्र प्राप्त हुआ था. जिसमें विधायक राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियां बंद करने की चेतावनी दी गई थी और ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की भी बात की गई है.
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा ने कहा उन्होंने सुजानपुर थाना में भी लिखित शिकायत भेज दी है. वहीं, अभिषेक ने प्रदेश सरकार पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले विधायकों के खिलाफ सरकार विभिन्न कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. सभी विधायक जनता की आवाज उठाने से गुरेज नहीं करेंगे.
वहीं, विधानसभा उपचुनाव में लड़ने के मुद्दे पर अभिषेक राणा ने कहा कि निश्चित तौर पर सभी लोग चुनाव में उतरने की तैयारी में है. प्रदेश सरकार द्वारा आनंद-फानन में गारंटियों को पूरा करने का काम शुरू किया गया है. जिन मुद्दों को लेकर सभी बागी विधायक प्रश्न चिन्ह लगा रहे थे, अब सरकार उनका पूरा करने की घोषणा करने का काम कर रही है.
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा अभिषेक राणा की ओर से बीते शाम सुजानपुर थाना में फोन के माध्यम से धमकी मिलने के बारे में सूचित किया गया था. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस विषय में कार्रवाई अमल में लाएगी. उन्होंने कहा कि यह भी पता लगाया जाएगा कि जिस व्यक्ति ने यह कॉल किया है, इसके पीछे उसका क्या उद्देश्य था और उसने क्यों उन्हें धमकाने की बात की है?.
ये भी पढ़ें: Himachal News Live Update: राजेंद्र राणा के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई FIR