राजगढ़। चोरी और सीना जोरी, ये कहावत राजगढ़ शहर की पीटी कंपनी में निवास करने वाली एक दबंग महिला व उसकी पुत्री पर बिल्कुल सटीक बैठती है. जिनकी मनमानी से मोहल्ले के स्थानीय रहवासी परेशान हैं, क्योंकि मोहल्ले में घूमने वाले आवारा कुत्तों के कारण बच्चों के अंदर डर बना हुआ है. जिस कारण वह कई खेलों से महरूम भी हो रहे हैं. महिला के खिलाफ पूर्व में भी कोतवाली थाने में एक शिकायत दर्ज है, उसके बावजूद भी महिला की मनमानी जारी है. महिला से परेशान लोगों ने एक बार फिर शनिवार को लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दी है.
पालतू कुत्ते के साथ रहते हैं आवारा कुत्ते
शिकायत में बताया गया है कि शहर की पीटी कंपनी में मदीना मस्जिद के पीछे निवास करने वाली महिला सुधा तोमर व उसकी पुत्री अपूर्वा तोमर के द्वारा अपने पालतू कुत्ते के साथ मोहल्ले के आवारा कुत्ते भी पाले जा रहे हैं, जो कि कई बार बच्चों को काट चुके हैं. महिला के कारण मोहल्ले में दिनभर आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है. इस वजह से बच्चे भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते और न ही घर के बाहर खेल सकते हैं.
लोगों को देती है झूठे केस में फंसाने की धमकी
मोहल्ले वासियों ने बताया कि ''सुधा तोमर लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देती रहती है. सुधा तोमर की शिकायत लोगों ने लगभग चार माह पहले भी कोतवाली थाने में की थी, जिस पर प्रकरण भी दर्ज किया गया था. लेकिन जब नगर पालिका की टीम कुत्तों को पकड़ने के लिए पहुंची तो महिला ने अपने घर में आवारा कुत्तों को भी छुपा लिया था. जिस वजह से टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था. इसके बाद भी महिला आवारा कुत्तों को अपने घर में रखती है, साथ ही कुछ कहने पर लोगों को झूठे केस में फसाने की धमकियां भी देती है.
रहवासियों ने थाने में दिया आवेदन
कोतवाली थाने पहुंचे पीटी कंपनी के स्थानीय रहवासियों ने बताया कि, आवारा कुत्तों को पालने वाली उक्त महिला झगड़ालू प्रवत्ति की है, जो समझाइश देने पर उल्टा हमे झूठे केस में फसाने की धमकियां देती है. हमने उक्त आवेदन सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली थाने में दिया है और हम इसी आवेदन की कॉपियां,कलेक्टर और नगरपालिका में भी देंगे. ताकि स्थानीय रहवासियों को आवारा कुत्तों के भय से निजात मिले और मोहल्ले में स्वच्छता का वातावरण बना रहे.