राजगढ़। चोरों ने राजगढ़ जिला अस्पताल प्रबंधन की नाक में दमकर रखा है. दो दिन पहले ही पुलिस ने अस्पताल परिसर में होने वाली चोरी का खुलासा कर यहां काम कर रहे सफाई कर्मियों को पकड़ा था. इसके बाद बुधवार को एक और चोरी की वारदात अस्पताल के वार्ड में हुई. दरअसल, एक मरीज का मोबाइल चोरी हो गया. जब इसकी जांच की गई तो ये मोबाइल अस्पताल में भर्ती एक मरीज के पास मिला. ये मरीज किसी ने किसी बहाने से वार्ड में भर्ती होता है और फिर मरीजों व उनके परिजनों के मोबाइल फोन चुराता है.
बगल के बेड पर भर्ती मरीज का मोबाइल चोरी
मंगलवार देर रात राजगढ़ जिला अस्पताल के खजुरी वार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मरीज के पलंग तक पहुंचता है और धीरे से उसके चार्ज पर लगे मोबाइल को निकालकर तेजी से भाग जाता है. अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड के मुताबिक मंगलवार की देर रात उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि खजूरी वार्ड में भर्ती दलेलपुरा गांव निवासी बने सिंह का चार्ज पर लगा हुआ मोबाइल फोन चोरी हो गया. सुरक्षा गार्ड ने अस्पताल के वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए.
सीसीटीवी में चोरी करते पकड़ा
सीसीटीवी में गार्ड ने देखा कि 45 वर्षीय एक व्यक्ति संदिग्ध लग रहा है. जब सुरक्षा गार्डों ने चोर की तलाश की तो वह मिल गया.आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल करने में आनाकानी की लेकिन सख्ती होने पर उसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली. उसने ये मोबाइल अस्पताल की लैब के पीछे पत्थरो के बीच छुपाकर रखा था. सुरक्षा गार्ड ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. खास बात ये है कि ये चोर पेट दर्द का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हुआ था और मौका पाते ही उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने मोबाइल चोर को पकड़ा है.