ETV Bharat / state

भाजपा 25 विधायकों से नहीं बना सकती सरकार, जनता को गुमराह करने की कोशिश: राजेश धर्माणी - Rajesh Dharmani Targets BJP - RAJESH DHARMANI TARGETS BJP

Rajesh Dharmani on BJP 25 MLAs: राजेश धर्माणी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP के पास 25 विधायक हैं. ऐसे में भाजपा नेता जनता को गुमराह करके सरकार बनाने का झूठा दावा कर रहे हैं. कांग्रेस के पास अभी भी 34 एमएलए है. जबकि 25 विधायकों के दम पर भाजपा सरकार बनाने को लेकर तर्कहीन बयानबाजी कर रही है.

Rajesh Dharmani on BJP 25 MLAs
Rajesh Dharmani on BJP 25 MLAs
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 7:29 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और 6 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में एक दूसरे के खिलाफ जुबानी हमले तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास 25 विधायक हैं. ऐसे में भाजपा नेता जनता को गुमराह करके सरकार बनाने के दावे को लेकर भ्रमित करने का प्रयास न करें.

'5 साल चलेगी सुक्खू सरकार'

राजेश धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस के पास अभी भी 34 एमएलए है. इस तरह से 25 विधायकों के दम पर भाजपा सरकार बनाने को लेकर तर्कहीन बयानबाजी कर रही हैं. भाजपा नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि 25 विधायकों से BJP प्रदेश में कैसे सरकार बना सकती है? धर्माणी ने कहा कि 68 सदस्यों वाली विधानसभा में 6 सीटें खाली होने के बावजूद कांग्रेस के पास 34 विधायक हैं. ऐसे में सरकार पूर्ण बहुमत में है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.

कांग्रेस का 6 सीटों पर जीत का दावा

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि एक जून को हिमाचल विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. जिसमें कांग्रेस सभी छह सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि 6 उपचुनाव में से महज 1 सीट जीतने से भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल जाएगा, लेकिन भाजपा को पूर्ण बहुमत के लिए 10 सीटें चाहिए. जो संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देकर आशीर्वाद दिया था. अब भी जनता उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर खरीद फरोख्त की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी.

'प्रदेश की जनता का अपमान'

राजेश धर्माणी ने कहा कि 2022 में हिमाचल की जनता ने 5 सालों के लिए कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया है. जिसे भाजपा ने धनबल से हथियाने का असफल प्रयास किया है. जो जनता का अपमान है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में धनबल की नहीं जनबल की जीत होगी. धर्माणी ने कहा कि भाजपा धनबल से बिकाऊ विधायकों को तो खरीद सकती है, लेकिन विधानसभा क्षेत्र के 9 लाख मतदाताओं को नहीं खरीदा जा सकता है. कांग्रेस पार्टी को मतदाताओं पर पूर्ण विश्वास है कि वे कांग्रेस को समर्थन देकर खरीद फरोख्त और अनैतिक तरीकों से सत्ता हथियाने की कोशिश करने वाले सत्ता के लोभियों को सबक सिखाएगी.

'जनता पर डाला बोझ'

राजेश धर्माणी ने कहा कि भाजपा नेताओं के लालच ने प्रदेश की जनता पर उपचुनाव का अनावश्यक बोझ डाला है. कुर्सी के लालच में भाजपा ने सरकार को गिराने का असफल प्रयास किया, जिसके लिए भाजपा नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों ने भाजपा नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया और जनता उन्हें हर हाल में उचित जवाब देगी. प्रदेश की जनता समझदार है और अवसरवाद की राजनीति को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: 4 जून को होगा जीत हार का फैसला, जयराम ठाकुर और विक्रमादित्य सिंह में जुबानी जंग जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और 6 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में एक दूसरे के खिलाफ जुबानी हमले तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास 25 विधायक हैं. ऐसे में भाजपा नेता जनता को गुमराह करके सरकार बनाने के दावे को लेकर भ्रमित करने का प्रयास न करें.

'5 साल चलेगी सुक्खू सरकार'

राजेश धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस के पास अभी भी 34 एमएलए है. इस तरह से 25 विधायकों के दम पर भाजपा सरकार बनाने को लेकर तर्कहीन बयानबाजी कर रही हैं. भाजपा नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि 25 विधायकों से BJP प्रदेश में कैसे सरकार बना सकती है? धर्माणी ने कहा कि 68 सदस्यों वाली विधानसभा में 6 सीटें खाली होने के बावजूद कांग्रेस के पास 34 विधायक हैं. ऐसे में सरकार पूर्ण बहुमत में है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.

कांग्रेस का 6 सीटों पर जीत का दावा

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि एक जून को हिमाचल विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. जिसमें कांग्रेस सभी छह सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि 6 उपचुनाव में से महज 1 सीट जीतने से भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल जाएगा, लेकिन भाजपा को पूर्ण बहुमत के लिए 10 सीटें चाहिए. जो संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देकर आशीर्वाद दिया था. अब भी जनता उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर खरीद फरोख्त की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी.

'प्रदेश की जनता का अपमान'

राजेश धर्माणी ने कहा कि 2022 में हिमाचल की जनता ने 5 सालों के लिए कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया है. जिसे भाजपा ने धनबल से हथियाने का असफल प्रयास किया है. जो जनता का अपमान है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में धनबल की नहीं जनबल की जीत होगी. धर्माणी ने कहा कि भाजपा धनबल से बिकाऊ विधायकों को तो खरीद सकती है, लेकिन विधानसभा क्षेत्र के 9 लाख मतदाताओं को नहीं खरीदा जा सकता है. कांग्रेस पार्टी को मतदाताओं पर पूर्ण विश्वास है कि वे कांग्रेस को समर्थन देकर खरीद फरोख्त और अनैतिक तरीकों से सत्ता हथियाने की कोशिश करने वाले सत्ता के लोभियों को सबक सिखाएगी.

'जनता पर डाला बोझ'

राजेश धर्माणी ने कहा कि भाजपा नेताओं के लालच ने प्रदेश की जनता पर उपचुनाव का अनावश्यक बोझ डाला है. कुर्सी के लालच में भाजपा ने सरकार को गिराने का असफल प्रयास किया, जिसके लिए भाजपा नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों ने भाजपा नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया और जनता उन्हें हर हाल में उचित जवाब देगी. प्रदेश की जनता समझदार है और अवसरवाद की राजनीति को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: 4 जून को होगा जीत हार का फैसला, जयराम ठाकुर और विक्रमादित्य सिंह में जुबानी जंग जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.