शिमला: लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस द्वारा जारी की गई चुनावी घोषणा पत्र पर भाजपा ने निशाना साधा है. हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस का घोषणा पत्र देश को फिर से विभाजन की कगार पर लाने वाला है. कांग्रेस जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है और घोषणा पत्र में भी जातिगत मतगणना का जिक्र इस बात की पुष्टि करती है".
राजीव बिंदल ने कहा, "कश्मीर में अलगाववाद, आतंकवाद, पत्थरबाज की जनक कांग्रेस है. लेकिन मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर अब कश्मीर की तस्वीर बदल दी है. अब कश्मीर को पर्यटन, तिरंगे और विकास के लिए जाना जाता है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में धारा 370 को फिर से बहाल करने का वादा कश्मीर मुकुट मणि को नरक में बदलने की कांग्रेस की घोषणा है".
बिंदल ने कहा, "कांग्रेस फिलीपींस का समर्थन कर हमास जैसे आतंकी संगठन को समर्थन कर रहा है. कांग्रेस ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण की राजनीति करती है, जिसे देश स्वीकार नहीं करता है. हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी ने झूठी गारंटियां देकर चुनाव जीता और अब 15 महीने बीत जाने पर भी एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है, केवल 15 महीने कांग्रेस सरकार ने भाजपा को गलियां देकर ही खत्म कर दिए हैं."
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कहा था कि 97 प्रतिशत हिंदू आबादी वाला हिमाचल प्रदेश और हिंदुत्व की विचारधारा वाली बीजेपी को हरा कर के हम सत्ता में आए हैं. यह एक देशभर का नैरेटिव हिमाचल से सेट हुआ और उसको ये आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को गालियां दी और बीजेपी को गाली दे करके वोट प्राप्त करने का सिलसिला यह वर्तमान प्रदेश की सरकार चला रही है. कांग्रेस पार्टी का यह जो घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है, देश की और प्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करके रहेगी".
ये भी पढ़ें: "बिकने वाले भाजपा में चले गए, अब कांग्रेस में केवल ईमानदार नेता, चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी"