ETV Bharat / state

राजस्थान में आफत बनी बारिश, 24 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट - Rajasthan weather report

प्रदेश में कहीं रिमझिम तो कहीं पर तेज बारिश हो रही है. कई जिलों में तेज बारिश लोगों की जान आफत बन रही है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश करौली में 380 एमएम दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

RAJASTHAN WEATHER REPORT
राजस्थान में भारी बारिश (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 3:14 PM IST

प्रदेश में जान पर आफत बनी बारिश (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजधानी समेत प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में कहीं पर रिमझिम तो कहीं पर तेज बारिश हो रही है. कई जिलों में तेज बारिश लोगों की जान आफत बन रही है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में रविवार सुबह से ही लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. बारिश होने के साथ ही मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है. वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश करौली में 380 एमएम दर्ज की गई है. वहीं तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है. वहीं पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बारिश हुई है. दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां जिले में भारी बारिश दर्ज की गई है. टोंक जिले में भारी से अति भारी बारिश हुई है. करौली जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश करौली में 380 एमएम दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के पूगल बीकानेर में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया है.

दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जैसलमेर, जोधपुर समेत कई जगह पर शनिवार को जोरदार बारिश हुई है. रविवार को सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. जयपुर में कानोता बांध लबालब भर गया है. पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. कानोता बांध का पानी कई गांव में पहुंच रहा है. बांध में पानी की चादर देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. बीसलपुर बांध जैसा नजारा लोगों को जयपुर में ही देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें : सियासतदानों के अलग-अलग रंग, सियोल पानी में उतरे लेकिन विधायक भाटी बोले- मेरे कपड़े खराब हो जाएंगे - Waterlogging in Pali

ये है अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 28.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 28 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 29.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 31.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 29 डिग्री सेल्सियस, बारां में 29.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 26.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, करौली में 28.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : बरसात ने करौली में मचाई तबाही, कहीं मकान हुआ जमींदोज तो कहीं उफान पर नदी-नाले, डैम फुल - Heavy Rain In Karauli

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहीं पर भारी तो कहीं पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अलवर और भरतपुर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति : राजधानी में रविवार को करीब 45 मिनट तक आई तेज बारिश से जयपुर के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई. जयपुर के प्रमुख सी-स्किम, सिविल लाइन, एमआई रोड, कलेक्ट्रेट सर्किल, परकोटे के बाजारों में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से जलभराव की स्थिति बनी. वहीं, सीकर रोड एक बार फिर दरिया बनता नजर आया. जहां, वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, रोड पर खड़ी कई गाड़ियों में पानी भी भर गया. इसी तरह, परकोटे के बाजारों में दुकानों में और झोटवाड़ा क्षेत्र में घरों में पानी भर जाने की तस्वीरें सामने आई.

प्रदेश में जान पर आफत बनी बारिश (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजधानी समेत प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में कहीं पर रिमझिम तो कहीं पर तेज बारिश हो रही है. कई जिलों में तेज बारिश लोगों की जान आफत बन रही है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में रविवार सुबह से ही लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. बारिश होने के साथ ही मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है. वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश करौली में 380 एमएम दर्ज की गई है. वहीं तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है. वहीं पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बारिश हुई है. दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां जिले में भारी बारिश दर्ज की गई है. टोंक जिले में भारी से अति भारी बारिश हुई है. करौली जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश करौली में 380 एमएम दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के पूगल बीकानेर में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया है.

दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जैसलमेर, जोधपुर समेत कई जगह पर शनिवार को जोरदार बारिश हुई है. रविवार को सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. जयपुर में कानोता बांध लबालब भर गया है. पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. कानोता बांध का पानी कई गांव में पहुंच रहा है. बांध में पानी की चादर देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. बीसलपुर बांध जैसा नजारा लोगों को जयपुर में ही देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें : सियासतदानों के अलग-अलग रंग, सियोल पानी में उतरे लेकिन विधायक भाटी बोले- मेरे कपड़े खराब हो जाएंगे - Waterlogging in Pali

ये है अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 28.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 28 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 29.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 31.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 29 डिग्री सेल्सियस, बारां में 29.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 26.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, करौली में 28.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : बरसात ने करौली में मचाई तबाही, कहीं मकान हुआ जमींदोज तो कहीं उफान पर नदी-नाले, डैम फुल - Heavy Rain In Karauli

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहीं पर भारी तो कहीं पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अलवर और भरतपुर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति : राजधानी में रविवार को करीब 45 मिनट तक आई तेज बारिश से जयपुर के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई. जयपुर के प्रमुख सी-स्किम, सिविल लाइन, एमआई रोड, कलेक्ट्रेट सर्किल, परकोटे के बाजारों में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से जलभराव की स्थिति बनी. वहीं, सीकर रोड एक बार फिर दरिया बनता नजर आया. जहां, वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, रोड पर खड़ी कई गाड़ियों में पानी भी भर गया. इसी तरह, परकोटे के बाजारों में दुकानों में और झोटवाड़ा क्षेत्र में घरों में पानी भर जाने की तस्वीरें सामने आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.