चित्तौड़गढ़. प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. चित्तौड़गढ़ में 11 बजे तक 26.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी सीपी जोशी अपने परिवार के साथ मतदान करने आए. इस दौरान जोशी के साथ उनकी पत्नी और बेटी मौजूद रही. साथ ही मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से मतदान करने की अपील की.
इधर, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भी मधुबन स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिले की पांच विधानसभाओं में 1505 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले की मावली और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर भी वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें - ओम बिरला ने डाला वोट, बोले- कोटा बूंदी में नहीं है टक्कर, मैं एक तरफा जीत रहा हूं - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
क्षेत्र के सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी भी शहर के मधुबन स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किए. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की. इससे पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया और मतदान के बाद फील्ड में निकले. उधर, कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना भी सुबह-सुबह क्षेत्र में नजर आए. उन्होंने अपने पैतृक गांव छोटी सादड़ी के केसुंदा में मतदान किया.
11 बजे तक सबसे अधिक प्रतापगढ़ में मतदान : मतदान को लेकर सर्वाधिक उत्साह प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला. जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि सुबह 11 बजे तक लोकसभा क्षेत्र में 25% से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. सर्वाधिक प्रतापगढ़ में 30.30% मतदान हुआ है. चित्तौड़गढ़ के कपासन विधानसभा क्षेत्र में 26.80, मावली में 26.12, वल्लभनगर में 22.70, बेगू में 29.13, चित्तौड़गढ़ में 25.63, निंबाहेड़ा में 24.85, बड़ी सादड़ी में 26.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.