ETV Bharat / state

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद, लोगों ने उत्साह के साथ किया मतदान - rajasthan Lok sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION 2024,  RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 6:37 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 6:48 PM IST

18:13 April 19

झुंझुनू के पिलानी की बनगोठड़ी गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट, ग्रामीणों ने किया था चुनाव बहिष्कार का ऐलान

झुंझुनू के पिलानी की बनगोठड़ी कलां में नहीं डला अभी तक एक भी वोट. गांव में शाम 5 बजे तक रही जीरो वोटिंग. पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया था बहिष्कार का ऐलान.

17:40 April 19

भरतपुर में शाम होते ही बढ़ने लगी मतदान केंद्रों पर भीड़

भरतपुर में शाम होते ही बढ़ने लगी मतदान केंद्रों पर भीड़. लोग उत्साह से कर रहे मतदान.

17:37 April 19

12 लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 50.27 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 50.27 प्रतिशत हुआ मतदान.

16:25 April 19

सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के ताजसर गांव में मतदान को लेकर हुआ झगड़ा

सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के ताजसर गांव में मतदान को लेकर हुआ झगड़ा.

15:41 April 19

दोपहर 3 बजे तक 41.51 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 41.51 प्रतिशत हुआ मतदान.

15:22 April 19

डीडवाना में मतदाताओं में उत्साह, बाजार है बंद

डीडवाना में लोक सभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह. चुनाव को लेकर डीडवाना के बाजार पूर्णतया बंद. डीडवाना शहर के सभी बाजारों की दुकानों पर लटके हैं ताले. चाय, पान की थडियां भी है बंद. फल, सब्जी की दुकानों को भी रखा गया है बंद. बाजार बंद रहने के कारण सड़कों पर पसरा है सन्नाटा. बाजार बंद रखकर चुनाव में सहभागिता निभा रहे हैं व्यापारी.

15:12 April 19

चूरू जिले के गांव रामपुरा में कांग्रेस बूथ एजेंट से मारपीट

चूरू जिले के गांव रामपुरा में कांग्रेस बूथ एजेंट से मारपीट. फर्जी वोट को लेकर हुई बूथ एजेंट से मारपीट. घायल को लाया गया जिला अस्पताल. नाहर सिंह व नरपत सिंह पर मारपीट का आरोप. पीड़ित अनूप जाखड़ ने थाने में दिया परिवाद.

15:05 April 19

नागौर में आरएलपी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प

नागौर के कुचेरा में झड़प. RLP कार्यकर्ता और बीजेपी के समर्थकों के बीच हुई झड़प. कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर पर लगी चोट. हाल ही में कांग्रेस से निष्कासित किया था तेजपाल मिर्धा को. इसके बाद तेजपाल मिर्धा ने छोड़ी थी कांग्रेस. आज कुचेरा में हुआ विवाद. अब मामले में बनी हुई है शांति

14:28 April 19

अलवर में उत्साह से हो रहा है मतदान. मतदाता बढ़चढ़कर निभा रहे लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी.

13:47 April 19

दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत हुआ मतदान.

13:15 April 19

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किया मतदान

दौसा के महुवा विधानसभा में स्थित अपने गांव खोहरा मुल्ला में मतदान करने पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना.

13:03 April 19

करौली में नवविवाहिता ने विदाई से पहले किया मतदान

करौली के बग्गी खाना बूथ पर नव विवाहिता ने डाला वोट. फेरे लेने के बाद विदाई से पूर्व दुल्हन पहुंची वोट डालने. रवीना पुत्री बने सिंह जाटव ने किया मतदान. मतदान केंद्र पर वोट डालकर नवविवाहित ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश.

12:14 April 19

दौसा बीगावास में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

दौसा लोकसभा के बीगावास में ग्रामीणों का मतदान का बहिष्कार. मतदान केन्द्र पर सुबह 11.15 बजे तक मात्र 8 लोगों ने ही किया मतदान. गुरुवार को दौसा एसपी रंजिता शर्मा ने बिघावास में पहुंचकर ग्रामीणों से की थी समझाइश.

11:44 April 19

ससुराल जाने से पहले दुल्हन ने किया मतदान

जयपुर. ससुराल जाने से पहले दुल्हन ने निभाई लोकतंत्र में भागीदारी. ममता मौर्य की शादी हुई थी कल रात को,आज होनी थी ससुराल के लिए विदाई,विदाई से पहले पहुंची मोहनपुरा स्थित मतदान केंद्र.शादी के कपड़ों में ही पहुंची मतदान करने.

11:39 April 19

राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत हुआ मतदान

11:22 April 19

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने किया मतदान

भाजपा हरियाणा प्रदेश लोकसभा प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां जयपुर में रानी सती नगर में ब्राइट फ्यूचर स्कूल में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से मतदान के लिए घर से निकलने की अपील की.

11:00 April 19

प्लानिंग संयुक्त सचिव सुशील कुल्हरी 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर पहुंचे मतदान करने

सरकार में प्लानिंग संयुक्त सचिव सुशील कुल्हरी 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर पहुंचे मतदान करने. झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट से तिलोका का बास मतदान केंद्र तक पूरी की हाफ मैराथन, लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर दौड़कर पहुंचे मतदान केंद्र. कुल्हरी आईआरएस अधिकारी हैं, और अभी डेपुटेशन पर कार्यरत हैं. विधानसभा चुनाव में भी 21 किमी दौड़ लगाकर पहुंचे थे मतदान करने, अब तक 2 दर्जन से ज्यादा मैराथन में हो चुके शामिल.

10:25 April 19

जयपुर लोकसभा क्षेत्रों में कई जगह पर आई ईवीएम मशीनों में दिक्कत

LOK SABHA ELECTION 2024,  RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
सीएम भजनलाल ने किया मतदान.

जयपुर लोकसभा क्षेत्रों में कई जगह पर आई ईवीएम मशीनों में दिक्कत. जयपुर ग्रामीण में तकरीबन 34 मतदान केंद्रों पर आई शिकायत. जयपुर शहर में 41 मतदान केन्द्रों पर आई मशीनों में तकनीकी प्रॉब्लम. जिला निर्वाचन की टीम ने तुरंत मशीनों को किया रिप्लेस. जयपुर ग्रामीण में 8 बैलट यूनिट, 9 कंट्रोल यूनिट व 17 वीवीपैट मशीनों में आई खराबी. जयपुर शहर में 12 बैलट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट व 21 वीवीपैट मशीनों में आई खराबी.

10:08 April 19

सीकर में भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने किया मतदान

सीकर में भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने किया मतदान. उन्होंने कहा कि अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर तीसरी बार हैट्रिक बनाऊंगा.

09:55 April 19

राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 10.67 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान में 12 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 10.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

09:33 April 19

नागौर में हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा ने डाला वोट.

09:08 April 19

डीग क्षेत्र के गांव इकलेरा के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

डीग क्षेत्र के गांव इकलेरा के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार. चोर को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने किया बहिष्कार.

09:07 April 19

Bharatpur

डीग क्षेत्र के गांव इकलेरा के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

चोर को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने किया बहिष्कार

08:39 April 19

भरतपुर शहर के नगर निगम के मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान शहर के नगर निगम मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब. करीब एक घंटे बाद शुरू हो सका मतदान.

08:21 April 19

जयपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने किया मतदान

LOK SABHA ELECTION 2024,  RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान के बाद निशान दिखाते जयपुर कलेक्टर.

जयपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने किया मतदान. पहले वोटर्स के रूप में किया राजपुरोहित ने मतदान. PHED ऑफिस गांधी नगर में किया मतदान. मतदान समय से पहले पहुंचे मतदाता. सात बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें. बूथ पर मतदाताओं को करना पढ़ रहा है इंतजार.

08:07 April 19

दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम में आई तकनीकी खराबी

LOK SABHA ELECTION 2024,  RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान से पहले हवन करते सुमेधानंद सरस्वती.

भरतपुर में मॉकपोल के दौरान दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम में आई तकनीकी खराबी. डीग के किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग भाग संख्या 13 व बांके बिहारी कन्हैया लाल कॉलेज भाग संख्या 17 पर EVM में तकनीकी खराबी होने के कारण मतदान शुरू होने में देरी हुई थी. मॉकपोल के बाद अब मतदान हुआ शुरू.

08:05 April 19

बयाना के खेरिया गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

LOK SABHA ELECTION 2024,  RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता और भरतपुर कलेक्टर निशान दिखाते हुए.

बयाना के खेरिया गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

08:04 April 19

भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना बस्सी स्थित कल्याणगंज बूथ संख्या 42 पर किया मतदान

दौसा से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना बस्सी स्थित कल्याणगंज बूथ संख्या 42 पर किया मतदान. मीना ने कहा लोकतंत्र का पर्व पर सभी अपने घर से निकलकर राष्ट्र हित देश को विकसित करने के लिए करें मतदान. बस्सी में बड़ी संख्या में मतदान करने बुथों पर पहचे पुरुष महिला युवा मतदाता.

08:01 April 19

बीकानेर में केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम पहुंचे मतदान स्थल

बीकानेर में केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम पहुंचे मतदान स्थल. लाइन में लगकर कर रहे मतदान करने का इंतजार. अपने परिवार के साथ पहुंचे मतदान करने. शहर के किसमीदेसर में बूथ संख्या 174 पर डालेंगे वोट.

07:58 April 19

सीकर में सुमेधानंद सरस्वती पिपराली गांव के पोलिंग बूथ पर करेंगे मतदान

सीकर में सुमेधानंद सरस्वती पिपराली गांव के पोलिंग बूथ पर करेंगे मतदान. मतदान से पहले पिपराली आश्रम में कर रहे हैं हवन, यज्ञ में दे रहे हैं आहुति.

07:55 April 19

भरतपुर लोकसभा के 2024 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू

भरतपुर लोकसभा के 2024 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू. 50 फीसदी केंद्रों पर वेबकास्टिंग से रखी जा रही नजर. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने जिला परिषद भवन में बने मतदान केंद्र पर किया मतदान.

07:43 April 19

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने किया मतदान

राजस्थान लोकसभा आम चुनाव- 2024 के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, गांधी नगर स्थित मतदान केंद्र 53 पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान गुप्ता ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की.

07:41 April 19

जयपुर में शुरू हुआ सभी मतदान केंद्रों पर मतदान

जयपुर में शांति पूर्ण शुरू हुआ सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान. उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया अभी तक किसी भी मतदान केंद्र से ईवीएम मशीनों में तकनीकी प्रॉब्लम की नहीं आई कोई शिकायत. सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू हुआ मतदान. निगम क्षेत्र में पहले 50 मतदाता को दिया जा रहा स्क्रेच कार्ड के साथ इनाम.

07:26 April 19

कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास सुबह 8 बजे क्षत्रिय कुमावत स्कूल में करेंगे मतदान

जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास सुबह 8 बजे क्षत्रिय कुमावत स्कूल में करेंगे मतदान. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सुबह 10:30 बजे रेजीडेंसी स्कूल में देंगे वोट.

07:05 April 19

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू

नागौर में रंजना ने डाला पहला वोट.

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. इन 12 सीटों में से कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों के भाग्य का फैसला जनता करेगी. सुबह 7 बजने के साथ ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. वोटिंग को लेकर सभी सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

06:22 April 19

live updated

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. इसके तहत राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद हो गई. इन 12 सीटों में से कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों के भाग्य का फैसला जनता करेगी. शुक्रवार सुबह 7 बजने के साथ ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. वोटिंग को लेकर सभी सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. वहीं, दोनों राजनीतिक दलों में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया है. प्रथम चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर लोकसभा सीट के लिए चुनाव हुए हैं. इस दौरान नागौर से ज्योति मिर्धा, हनुमान बेनीवाल, अलवर से भूपेंद्र यादव, चूरू से राहुल कस्वां, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, सीकर से सुमेधानंद सरस्वती, जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं, इस चुनाव में भरतपुर लोकसभा सीट पर भी सभी की निगाहें बनी हुई हैं, क्योंकि ये जिला सीएम भजनलाल का गृह जिला है. प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान से पहले सभी पोलिंग बूथ पर मॉक पोल शुरू किया गया. मॉक पोल के बाद 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदान के दौरान कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें भी आईं. नागौर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

18:13 April 19

झुंझुनू के पिलानी की बनगोठड़ी गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट, ग्रामीणों ने किया था चुनाव बहिष्कार का ऐलान

झुंझुनू के पिलानी की बनगोठड़ी कलां में नहीं डला अभी तक एक भी वोट. गांव में शाम 5 बजे तक रही जीरो वोटिंग. पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया था बहिष्कार का ऐलान.

17:40 April 19

भरतपुर में शाम होते ही बढ़ने लगी मतदान केंद्रों पर भीड़

भरतपुर में शाम होते ही बढ़ने लगी मतदान केंद्रों पर भीड़. लोग उत्साह से कर रहे मतदान.

17:37 April 19

12 लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 50.27 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 50.27 प्रतिशत हुआ मतदान.

16:25 April 19

सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के ताजसर गांव में मतदान को लेकर हुआ झगड़ा

सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के ताजसर गांव में मतदान को लेकर हुआ झगड़ा.

15:41 April 19

दोपहर 3 बजे तक 41.51 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 41.51 प्रतिशत हुआ मतदान.

15:22 April 19

डीडवाना में मतदाताओं में उत्साह, बाजार है बंद

डीडवाना में लोक सभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह. चुनाव को लेकर डीडवाना के बाजार पूर्णतया बंद. डीडवाना शहर के सभी बाजारों की दुकानों पर लटके हैं ताले. चाय, पान की थडियां भी है बंद. फल, सब्जी की दुकानों को भी रखा गया है बंद. बाजार बंद रहने के कारण सड़कों पर पसरा है सन्नाटा. बाजार बंद रखकर चुनाव में सहभागिता निभा रहे हैं व्यापारी.

15:12 April 19

चूरू जिले के गांव रामपुरा में कांग्रेस बूथ एजेंट से मारपीट

चूरू जिले के गांव रामपुरा में कांग्रेस बूथ एजेंट से मारपीट. फर्जी वोट को लेकर हुई बूथ एजेंट से मारपीट. घायल को लाया गया जिला अस्पताल. नाहर सिंह व नरपत सिंह पर मारपीट का आरोप. पीड़ित अनूप जाखड़ ने थाने में दिया परिवाद.

15:05 April 19

नागौर में आरएलपी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प

नागौर के कुचेरा में झड़प. RLP कार्यकर्ता और बीजेपी के समर्थकों के बीच हुई झड़प. कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर पर लगी चोट. हाल ही में कांग्रेस से निष्कासित किया था तेजपाल मिर्धा को. इसके बाद तेजपाल मिर्धा ने छोड़ी थी कांग्रेस. आज कुचेरा में हुआ विवाद. अब मामले में बनी हुई है शांति

14:28 April 19

अलवर में उत्साह से हो रहा है मतदान. मतदाता बढ़चढ़कर निभा रहे लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी.

13:47 April 19

दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत हुआ मतदान.

13:15 April 19

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किया मतदान

दौसा के महुवा विधानसभा में स्थित अपने गांव खोहरा मुल्ला में मतदान करने पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना.

13:03 April 19

करौली में नवविवाहिता ने विदाई से पहले किया मतदान

करौली के बग्गी खाना बूथ पर नव विवाहिता ने डाला वोट. फेरे लेने के बाद विदाई से पूर्व दुल्हन पहुंची वोट डालने. रवीना पुत्री बने सिंह जाटव ने किया मतदान. मतदान केंद्र पर वोट डालकर नवविवाहित ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश.

12:14 April 19

दौसा बीगावास में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

दौसा लोकसभा के बीगावास में ग्रामीणों का मतदान का बहिष्कार. मतदान केन्द्र पर सुबह 11.15 बजे तक मात्र 8 लोगों ने ही किया मतदान. गुरुवार को दौसा एसपी रंजिता शर्मा ने बिघावास में पहुंचकर ग्रामीणों से की थी समझाइश.

11:44 April 19

ससुराल जाने से पहले दुल्हन ने किया मतदान

जयपुर. ससुराल जाने से पहले दुल्हन ने निभाई लोकतंत्र में भागीदारी. ममता मौर्य की शादी हुई थी कल रात को,आज होनी थी ससुराल के लिए विदाई,विदाई से पहले पहुंची मोहनपुरा स्थित मतदान केंद्र.शादी के कपड़ों में ही पहुंची मतदान करने.

11:39 April 19

राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत हुआ मतदान

11:22 April 19

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने किया मतदान

भाजपा हरियाणा प्रदेश लोकसभा प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां जयपुर में रानी सती नगर में ब्राइट फ्यूचर स्कूल में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से मतदान के लिए घर से निकलने की अपील की.

11:00 April 19

प्लानिंग संयुक्त सचिव सुशील कुल्हरी 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर पहुंचे मतदान करने

सरकार में प्लानिंग संयुक्त सचिव सुशील कुल्हरी 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर पहुंचे मतदान करने. झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट से तिलोका का बास मतदान केंद्र तक पूरी की हाफ मैराथन, लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर दौड़कर पहुंचे मतदान केंद्र. कुल्हरी आईआरएस अधिकारी हैं, और अभी डेपुटेशन पर कार्यरत हैं. विधानसभा चुनाव में भी 21 किमी दौड़ लगाकर पहुंचे थे मतदान करने, अब तक 2 दर्जन से ज्यादा मैराथन में हो चुके शामिल.

10:25 April 19

जयपुर लोकसभा क्षेत्रों में कई जगह पर आई ईवीएम मशीनों में दिक्कत

LOK SABHA ELECTION 2024,  RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
सीएम भजनलाल ने किया मतदान.

जयपुर लोकसभा क्षेत्रों में कई जगह पर आई ईवीएम मशीनों में दिक्कत. जयपुर ग्रामीण में तकरीबन 34 मतदान केंद्रों पर आई शिकायत. जयपुर शहर में 41 मतदान केन्द्रों पर आई मशीनों में तकनीकी प्रॉब्लम. जिला निर्वाचन की टीम ने तुरंत मशीनों को किया रिप्लेस. जयपुर ग्रामीण में 8 बैलट यूनिट, 9 कंट्रोल यूनिट व 17 वीवीपैट मशीनों में आई खराबी. जयपुर शहर में 12 बैलट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट व 21 वीवीपैट मशीनों में आई खराबी.

10:08 April 19

सीकर में भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने किया मतदान

सीकर में भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने किया मतदान. उन्होंने कहा कि अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर तीसरी बार हैट्रिक बनाऊंगा.

09:55 April 19

राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 10.67 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान में 12 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 10.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

09:33 April 19

नागौर में हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा ने डाला वोट.

09:08 April 19

डीग क्षेत्र के गांव इकलेरा के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

डीग क्षेत्र के गांव इकलेरा के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार. चोर को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने किया बहिष्कार.

09:07 April 19

Bharatpur

डीग क्षेत्र के गांव इकलेरा के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

चोर को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने किया बहिष्कार

08:39 April 19

भरतपुर शहर के नगर निगम के मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान शहर के नगर निगम मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब. करीब एक घंटे बाद शुरू हो सका मतदान.

08:21 April 19

जयपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने किया मतदान

LOK SABHA ELECTION 2024,  RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान के बाद निशान दिखाते जयपुर कलेक्टर.

जयपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने किया मतदान. पहले वोटर्स के रूप में किया राजपुरोहित ने मतदान. PHED ऑफिस गांधी नगर में किया मतदान. मतदान समय से पहले पहुंचे मतदाता. सात बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें. बूथ पर मतदाताओं को करना पढ़ रहा है इंतजार.

08:07 April 19

दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम में आई तकनीकी खराबी

LOK SABHA ELECTION 2024,  RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान से पहले हवन करते सुमेधानंद सरस्वती.

भरतपुर में मॉकपोल के दौरान दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम में आई तकनीकी खराबी. डीग के किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग भाग संख्या 13 व बांके बिहारी कन्हैया लाल कॉलेज भाग संख्या 17 पर EVM में तकनीकी खराबी होने के कारण मतदान शुरू होने में देरी हुई थी. मॉकपोल के बाद अब मतदान हुआ शुरू.

08:05 April 19

बयाना के खेरिया गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

LOK SABHA ELECTION 2024,  RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता और भरतपुर कलेक्टर निशान दिखाते हुए.

बयाना के खेरिया गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

08:04 April 19

भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना बस्सी स्थित कल्याणगंज बूथ संख्या 42 पर किया मतदान

दौसा से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना बस्सी स्थित कल्याणगंज बूथ संख्या 42 पर किया मतदान. मीना ने कहा लोकतंत्र का पर्व पर सभी अपने घर से निकलकर राष्ट्र हित देश को विकसित करने के लिए करें मतदान. बस्सी में बड़ी संख्या में मतदान करने बुथों पर पहचे पुरुष महिला युवा मतदाता.

08:01 April 19

बीकानेर में केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम पहुंचे मतदान स्थल

बीकानेर में केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम पहुंचे मतदान स्थल. लाइन में लगकर कर रहे मतदान करने का इंतजार. अपने परिवार के साथ पहुंचे मतदान करने. शहर के किसमीदेसर में बूथ संख्या 174 पर डालेंगे वोट.

07:58 April 19

सीकर में सुमेधानंद सरस्वती पिपराली गांव के पोलिंग बूथ पर करेंगे मतदान

सीकर में सुमेधानंद सरस्वती पिपराली गांव के पोलिंग बूथ पर करेंगे मतदान. मतदान से पहले पिपराली आश्रम में कर रहे हैं हवन, यज्ञ में दे रहे हैं आहुति.

07:55 April 19

भरतपुर लोकसभा के 2024 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू

भरतपुर लोकसभा के 2024 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू. 50 फीसदी केंद्रों पर वेबकास्टिंग से रखी जा रही नजर. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने जिला परिषद भवन में बने मतदान केंद्र पर किया मतदान.

07:43 April 19

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने किया मतदान

राजस्थान लोकसभा आम चुनाव- 2024 के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, गांधी नगर स्थित मतदान केंद्र 53 पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान गुप्ता ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की.

07:41 April 19

जयपुर में शुरू हुआ सभी मतदान केंद्रों पर मतदान

जयपुर में शांति पूर्ण शुरू हुआ सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान. उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया अभी तक किसी भी मतदान केंद्र से ईवीएम मशीनों में तकनीकी प्रॉब्लम की नहीं आई कोई शिकायत. सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू हुआ मतदान. निगम क्षेत्र में पहले 50 मतदाता को दिया जा रहा स्क्रेच कार्ड के साथ इनाम.

07:26 April 19

कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास सुबह 8 बजे क्षत्रिय कुमावत स्कूल में करेंगे मतदान

जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास सुबह 8 बजे क्षत्रिय कुमावत स्कूल में करेंगे मतदान. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सुबह 10:30 बजे रेजीडेंसी स्कूल में देंगे वोट.

07:05 April 19

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू

नागौर में रंजना ने डाला पहला वोट.

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. इन 12 सीटों में से कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों के भाग्य का फैसला जनता करेगी. सुबह 7 बजने के साथ ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. वोटिंग को लेकर सभी सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

06:22 April 19

live updated

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. इसके तहत राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद हो गई. इन 12 सीटों में से कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों के भाग्य का फैसला जनता करेगी. शुक्रवार सुबह 7 बजने के साथ ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. वोटिंग को लेकर सभी सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. वहीं, दोनों राजनीतिक दलों में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया है. प्रथम चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर लोकसभा सीट के लिए चुनाव हुए हैं. इस दौरान नागौर से ज्योति मिर्धा, हनुमान बेनीवाल, अलवर से भूपेंद्र यादव, चूरू से राहुल कस्वां, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, सीकर से सुमेधानंद सरस्वती, जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं, इस चुनाव में भरतपुर लोकसभा सीट पर भी सभी की निगाहें बनी हुई हैं, क्योंकि ये जिला सीएम भजनलाल का गृह जिला है. प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान से पहले सभी पोलिंग बूथ पर मॉक पोल शुरू किया गया. मॉक पोल के बाद 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदान के दौरान कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें भी आईं. नागौर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

Last Updated : Apr 19, 2024, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.