ETV Bharat / state

नहीं है आपके पास Voter ID कार्ड, तो जानिए कैसे कर सकेंगे मतदान - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

First Phase Voting in Rajasthan, प्रदेश के 12 लोकसभा क्षेत्र में आज सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चुनाव परिणाम 4 जून को आएंगे. ऐसे में यदि निर्वाचन फोटो पहचान पत्र के अभाव में 12 प्रकार के वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज आपके पास हैं, तो आप इन्हें दिखाकर मतदान कर सकेंगे.

How to Vote with Documents
How to Vote with Documents
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 7:01 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो घबराएं नहीं. ऐसी स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था है. राजस्थान में आम चुनाव के लिए आगामी 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान में निर्वाचन फोटो पहचान पत्र की उपलब्धता के अभाव में भी मतदाता वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर मतदाता वोट डाल सकेंगे.

इसके लिए निर्वाचन विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि वोटर अपने अधिकार का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकें. ऐसे में जो मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा सकते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज दिखाना होगा.

पढ़ें : ईपिक कार्ड नहीं है तो इन 12 दस्तावेजों के जरिए भी कर सकते हैं मतदान, यहां देखें लिस्ट - Lok Sabha Elections 2024

पढ़ें : घर बैठे इन आसान तरीकों से करें वोटर ID कार्ड डाउनलोड - Voter ID Download

इन दस्तावेजों को दिखाकर कर सकेंगे वोटिंग : सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज वोटिंग के लिए तय किए गए हैं. इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय की तरफ से दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल हैं.

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो घबराएं नहीं. ऐसी स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था है. राजस्थान में आम चुनाव के लिए आगामी 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान में निर्वाचन फोटो पहचान पत्र की उपलब्धता के अभाव में भी मतदाता वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर मतदाता वोट डाल सकेंगे.

इसके लिए निर्वाचन विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि वोटर अपने अधिकार का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकें. ऐसे में जो मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा सकते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज दिखाना होगा.

पढ़ें : ईपिक कार्ड नहीं है तो इन 12 दस्तावेजों के जरिए भी कर सकते हैं मतदान, यहां देखें लिस्ट - Lok Sabha Elections 2024

पढ़ें : घर बैठे इन आसान तरीकों से करें वोटर ID कार्ड डाउनलोड - Voter ID Download

इन दस्तावेजों को दिखाकर कर सकेंगे वोटिंग : सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज वोटिंग के लिए तय किए गए हैं. इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय की तरफ से दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.