कुचामनसिटी. आंध्र प्रदेश के राजामपेट गांव में चार दिवसीय 14 वर्षीय स्कूली छात्रा वर्ग राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई में प्रतियोगिता के चौथे दिन राजामपेट गांव के राजकीय विद्यालय खेल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया और राजस्थान की टीम दूसरे नंबर पर रही. आंधप्रदेश में प्रतिभा दिखाकर इन बेटियों के वापस मेड़ता लौटने पर क्षेत्र के लोगों ने स्वागत-सम्मान किया.
आंध्रप्रदेश के राजामपेट गांव में चार दिवसीय 14 वर्षीय स्कूली छात्रा वर्ग राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई थी. इस प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम दूसरे स्थान पर रही. इस टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली मेड़ता क्षेत्र की तीन बेटियों के स्पर्धा से वापस लौटने पर यहां स्वागत-सम्मान किया गया. 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आंध्र प्रदेश के राजामपेट गांव में चार दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्षीय छात्राओं ने राजस्थान की कबड्डी टीम ने फाइनल में जगह बनाते हुए हरियाणा के खिलाफ मैच खेला ओर टीम उप विजेता रही.
पढ़ें: राजस्थान में स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर ग्राम पंचायत लेवल तक बढ़ाया जाएगा- दीया कुमारी
राजस्थान की टीम की ओर से टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली मेड़ता क्षेत्र की कबड्डी खिलाड़ी रेणुका लटियाल, एकता चौधरी और अंजली जाखड़ के वापस मेड़ता लौटने पर इनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. खिलाड़ी एकता चौधरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए हमें नियमित रूप से खेल खेलते रहना चाहिए.
कबड्डी खिलाड़ी रेणुका लटियाल ने कहा कि समय-समय पर ऐसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए, किसी भी प्रतियोगिता में एक टीम जीतती है, तो एक हारती है. हम अगली बार जीत के लिए कड़ी मेहनत और अभ्यास करेंगे. इस दौरान एडवोकेट गणपतलाल बेड़ा, हजारीराम बेड़ा, रामप्रकाश ताडा, पूर्व प्रधान रामप्रताप, पार्षद महेंद्र सिंह चौहान, गौतम चौहान, रामस्वरूप इनाणिया, रमेश चौहान सहित शहर के लोग मौजूद रहे.