अलवर : रामगढ़ उपचुनाव में बुधवार को मतदान के दौरान कुछ मतदान केन्द्रों पर फर्जी वोट डालने का प्रयास और लोगों को धमकाने की शिकायतें मिली. मतदान के दौरान बूथ संख्या 266 पर एक महिला बुर्के में आई और फर्जी मतदान करने की कोशिश की. इस मामले का पता लगने पर भाजपा के लोगों की ओर से विरोध किया गया.
भाजपा एजेंट का कहना है कि बाहर महिला को रोकने पर उसने दो दिन बाद देख लेने की धमकी दी. बाद में वह महिला वहां से चली गई. इस मामले को लेकर मतदान केन्द्र के बाहर कुछ लोगों ने शोर शराबा भी किया. पुलिस सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनकी संज्ञान में नहीं आया, फिर भी टीम को भेजकर मामले को दिखवाया जाएगा.
पढ़ें.रामगढ़ में मतदान को लेकर उत्साह, सलूंबर में नाव से वोट देने पहुंचे लोग, सांसद रोत ने भी दिया वोट
पुलिस सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार ने बताया कि जब भी चुनाव होते हैं तो छोटी-मोटी घटना के फोन आते हैं. मोबाइल टीम भेज कर वेरीफाई कराया जाता है. उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित ऐसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है, फिर भी बूथ संख्या 266 पर मोबाइल टीम राउंड पर है. ऐसा कोई मामला होगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी क्षेत्र के इंचार्ज ने भी मतदान केंद्रों का दौरा किया है, सुपरवाइजर के नाते हम भी लगातार राउंड कर रहे हैं. हमारी प्राथमिकताएं उपचुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना है.